भारत में Google को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है, जिसमें बताया है कि Android Ecosystem की वजह से भारत में 4 लाख करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 35 लाख नौकरियां जनरेट हुई हैं. यह साल 2024 में हुआ है. ये जानकारी पीटीआई ने अपनी रिपोर्ट् में एक रिसर्च के आधार पर दी है.
ब्रिटेन बेस्ड रिसर्च फर्म पब्लिक फर्स्ट की एक नई रिपोर्ट्स सामने आई है, जिसमें भारत की डिजिटल ईकोनमी में Google Play और Android के कॉन्ट्रीब्यूशन की बात की गई है. यहां आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि भारत में दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती हुई डिजिटल अर्थव्यवस्था है.
डिजिटल इकोनॉमी में इन पहलुओं से फायदा
रिपोर्ट के मुताबिक, इस तेज विकास में कई पहलुओं से सपोर्ट मिला है. इसमें स्मार्टफोन का बढ़ता इस्तेमाल, कम लागत वाला इंटरनेट और ऐप डेवलपर्स एंड टेक्नोलॉजी लीडर्स का सपोर्ट शामिल है.
यह भी पढ़ें: श्रद्धा कपूर चलाती हैं ये स्मार्टफोन, क्यों है इसके पीछे ये सफेद गोल निशान?
Android ईको सिस्टम से मिला फायदा
रिपोर्ट में कहा है कि 2024 में Android और Play Store ईको सिस्टम ने पब्लिशर्स और भारत की अर्थव्यवस्था में 4 लाख करोड़ का रेवेन्यू जनरेट किया है.
35 लाख नौकरियां जनरेट हुईं
पब्लिक फर्स्ट की रिपोर्ट में अनुमान लगाया है कि Android और Play ऐप के इकोसिस्टम के कारण भारत में 35 लाख नई नौकरियां जनरेट हुई हैं. इससे बहुत सारे भारतीयों को फायदा हुआ है.
यह भी पढ़ें: Vivo ने भारत में लॉन्च किया पतला फोल्डेबल स्मार्टफोन X Fold 5, साथ ही X200 FE भी आया
भारत समेत दुनियाभर में पॉपुलर है Android
भारत समेत दुनियाभर में Android ऑपरेटिंग सिस्टम और उसका ऑफिशियल ऐप स्टोर Play Store पॉपुलर हैं. Android का यूज फोन में, टैबलेट में और स्मार्टवॉच आदि तक में किया जाता है. भारत में बहुत सी कंपनियां इस OS का यूज अपने प्रोडक्ट में करती हैं.
दुनियाभर में क्यों पॉपुलर हुआ Android?
Android, एक मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम (Mobile Operating System) है. Google ने इस खास OS को तैयार किया है और इसका कंट्रोल भी उसके पास है. इसे खासतौर से टच स्क्रीन वाले हैंडसेट के लिए तैयार किया गया है. इसके पॉपुलर होने के पीछी की वजह इसका ओपन-सोर्स है, जिसका मतलब है कि कंपनियां इसे अपनी जरूरत के हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं.
aajtak.in