इन स्मार्टफोन्स में मिलना शुरू हुआ Android 12, आपको फोन में मिलेगा या नहीं जानें

Android 12 का अपडेट अब धीरे धीरे स्मार्टफोन्स में मिलना शुरू हो गया है. हम आपको उन स्मार्टफोन्स के बारे में बताते हैं जिनमें आप Android 12 अभी ही इंस्टॉल कर सकते हैं.

Advertisement
Android 12 Android 12

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:33 PM IST
  • Android 12 इन स्मार्टफोन्स में मिलना शुरू
  • Android 12 आपके स्मार्टफोन में कब से मिलेगा?

Android 12 का अपडेट अब धीरे धीरे स्मार्टफोन्स में मिलना शुरू हो गया है. हम आपको उन स्मार्टफोन्स के बारे में बताते हैं जिनमें आप Android 12 अभी ही इंस्टॉल कर सकते हैं. 

Android 12 तो पहले ही आ चुका है, लेकिन इसका अपडेट अभी तक ज्यादा स्मार्टफोन्स में नहीं मिला है. चूंकि गूगल का एंड्रॉयड भी है और गूगल की Pixel स्मार्टफोन्स हैं, इसलिए नए पिक्सल में Android 12 का अपडेट मिल रहा है. 

Advertisement

सैमसंग ने भी ऐलान कर दिया है कि किन डिवाइस में कब Android 12 बेस्ड OneUI 4 मिलेगा. सैमसंग के मुताबिक Galaxy S21 सीरीज में Android 12 बेस्ड OneUI 4 का अपडेट दिया जाना शुरू कर दिया गया है. 

Galaxy S21 सीरीज के बाद कंपनी Galaxy Fold और Galaxy Flip सीरीज में Android 12 का अपडेट दिया जाएगा. इन हाई एंड स्मार्टफोन्स के अलावा भी कंपनी ने लिस्ट जारी की है जिन स्मार्टफोन्स में अपडेट दिया जाएगा. 

ये तो हुई " >फाइनल अपडेट की बात. लेकिन कई ऐसे स्मार्टफोन्स में भी हैं जिनमें आप Android 12 का बीटा डाउनलोड कर सकते हैं. इनमें सैमसंग, ऐसुस, ओपो और वन प्लस के स्मार्टफोन्स हैं. 

OnePlus 9, OnePlus 9 Pro के लिए Android 12 का बीटा आ चुका है. इसी तरह Oppo Find X3 Pro, Find X2, Find X2 Pro में भी Android 12 का बीटा आ चुका है. 

Advertisement

Asus Zenfone 8 और सैमसंग के Galaxy Z Fold 3, Z Flip 3, Galaxy Note 20 और Galaxy Note 20 Ultra में भी Android 12 का बीटा डाउनलोड किया जा सकता है. 

OnePlus ने अपने उन स्मार्टफोन्स की लिस्ट भी जारी कर दी है जिसमें Android 12 दिया जाएगा. हालांकि ये नहीं बताया गया है कि अपडेट कब मिलेगा. 

इन स्मार्टफोन्स में OnePlus 9R, OnePlus 8 Series, OnePlus 7 Series, OnePlus Nord, OnePlus Nord 2, OnePlus Nord CE शामिल हैं. 

इस बार ऐसा हुआ है कि सबसे पहले सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप के लिए Android 12 अपडेट देना शुरू कर दिया है. हालांकि फ्लैगशिप डिवाइसेज के अलावा दूसरे स्मार्टफोन्स में कब से Android 12 बेस्ड  OneUI 4 दिया जाएगा, ये क्लियर नहीं है.

Galaxy S20, S20+, S20 Ultra, S20 FE, Note20, Note20 Ultra, S10, S10e, S10+, S10 5G, Note10, Note 10+, Galaxy Fold, Z Fold3, Z Flip3, Z Fold2, Z Flip, Z Fold2, Z Flip, Z Flip 5G, Galaxy A82 5G, A72, A52, A52 5G, A52s 5G, A42 5G, and Galaxy Tab S7 और Tab S7+


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement