पावर बैंक और मोबाइल फोन एक्सेसरीज बनाने वाली Ambrane ने अपने ऑटोमेटिव एक्सेसरीज लाइन को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने MiniVac 02 को लॉन्च किया है जो पोर्टेबल वायरलेस वैक्यूम क्लीनर और ब्लोअर हैं. इसे कार के इंटीरियर को साफ रखने के लिए तैयार किया गया है. MiniVac 02 में डुअल फंक्शनैलिटी मिलती है.
ये गंदगी को साफ करने के लिए वैक्यूम क्लीनर और ब्लोअर दोनों की तरह काम करता है. यानी आप इससे गंदगी को कैप्चर भी कर सकते हैं और ब्लोअर से उड़ा भी सकते हैं. इसमें BLDC मोटर दी गई है, जो 68 db से कम शोर पर काम करती है.
हाई पावर का यूज करने के पर भी Ambrane MiniVac 02 ज्यादा शोर नहीं करता है. इसमें 80W की मोटर मिलती है, जो 80 हजार RPM पर रन करती है. इसमें सफाई के लिए दो मोड्स दिए गए हैं. इसकी मदद से आप अपनी जरूरत के हिसाब से वैक्यूम क्लीनर को सेट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Portronics Freedom Fold 3 Review: एक साथ तीन डिवाइस होंगे चार्ज, बड़े काम का है वायरलेस चार्जर
इसमें 2600mAh की डुअल बैटरीज दी गई हैं. यानी इसमें आपको 5200mAh की पावर मिलेगी. आप इसे सिंगल चार्ज में 32 मिनट तक इस्तेमाल कर सकते हैं. MiniVac 02 में दिए गए डस्ट बॉक्स को आप धो सकते हैं. ये कैम्पैक्ट साइज में आता है, जिससे इसे रखना बहुत आसान होता है.
इसका वजन सिर्फ 442 ग्राम है. इसमें 200ML का डस्ट बॉक्स मिलता है. डिवाइस टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है. कंपनी ने दी जानकारी के मुताबिक, इसे फुल चार्ज में होने में 4 घंटे 15 मिनट का वक्त लगता है. इसके साथ आपको कई एक्सेसरीज भी मिलेंगी, जिसकी मदद से आप बेहतर क्लीनिंग कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें: OnePlus Pad 2 Review: अपने सेग्मेंट का बेस्ट टैबलेट, खरीदने से पहले जरूर देखें ये रिव्यू
Ambrane MiniVac 02 को कंपनी ने 1799 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है. ये ब्लैक और ऑरेंज कलर में आता है. इस डिवाइस को आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और Amazon.in से खरीद सकते हैं. कंपनी इस पर 1 साल की वारंटी दे रही है.
aajtak.in