ई-कॉमर्स साइट Amazon ने एक नया फीचर जारी किया है. इससे आप प्रोडक्ट को खरीदने से पहले उसे ट्राय कर सकेंगे. Amazon ने एक नया इंटरैक्टिव मोबाइल एक्सपीरियंस पेश किया है. इससे कस्टमर्स iOS Amazon ऐप पर शूज को वर्चुअली ट्राय कर सकेंगे.
हालांकि, ये सर्विस फिलहाल अमेरिका और कनाडा के यूजर्स के लिए जारी किया गया है. Amazon Fashion ने Virtual Try-On for Shoes लॉन्च किया है. इस ऑगमेंटेड रियलिटी से कस्टमर विजुअलाइज कर पाएंगे शूज उनके पैरों में कैसे दिखेंगे.
ये भी पढ़ें:- Amazon Sale में मिल रहा ऑफर, सस्ते में खरीद सकते हैं TV, 50 परसेंट है डिस्काउंट
कस्टमर सभी एंगल से इसे चेक कर सकते हैं. कंपनी ने कहा है कि iOS के लिए उपलब्ध Amazon शॉपिंग ऐप के जरिए कस्टमर Virtual Try-On for Shoes को यूज कर सकते हैं. इससे वो New Balance, Adidas, Reebok, Puma, Superga, Lacoste, Asics और Saucony जैसे ब्रांड्स के जूते को ट्राय कर सकते हैं.
कैसे करता है काम
Amazon शॉपिंग ऐप पर शूज सेलेक्ट करने के बाद कस्टमर को Virtual Try-On बटन पर टैप करना होगा. इसके लिए उन्हें प्रोडक्ट डिटेल पेज पर जाना होगा. इसके बाद फोन के कैमरे को अपने पैर की तरफ ले जाना होगा.
इससे वो देख पाएंगे कि जूते उनके पैरों में कैसे दिखेंगे. कस्टमर अपने पैर को मूव करके सभी एंगल से जूते को विजुअली देख सकते हैं. इसके अलावा वो सेम स्टाइल के जूते के कलर को भी स्वैप कर सकते हैं. इससे उन्हें एक्सपीरियंस एग्जीट करने की जरूरत नहीं होगी.
कंपनी ने कहा है कि कस्टमर्स के पास वर्चुअली ट्राय-ऑन-एक्सपीरियंस का फोटो लेने का और उस इमेज को सोशल मीडिया के फ्रेंड्स के साथ शेयर करने का भी ऑप्शन रहेगा. इसके लिए उन्हें शेयर आइकन पर क्लिक करना होगा. माना जा रहा है कि जल्द ये फीचर भारत में लॉन्च किया जा सकता है.
aajtak.in