Airtel ने बताया कब लॉन्च होगी 5G सर्विस? 4G प्लान्स जैसी ही होगी कीमत, जानिए डिटेल्स

Airtel 5G Price in India: एयरटेल 5G सर्विस लॉन्च करने की पूरी तैयारी में है. कंपनी ने लॉन्च डेट और 5G प्लान्स की कीमत को लेकर जानकारी दी है. एयरटेल एक्जीक्यूटिव ने बताया है कि कब तक देश में Airtel 5G सर्विस लॉन्च होगी. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
Airtel 5G Launch Date Airtel 5G Launch Date

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:31 PM IST
  • Airtel ने दिखाया 5G का दमखम
  • कंपनी एक्जीक्यूटिव ने बताया कब लॉन्च होगी सर्विस
  • Airtel 5G प्लान्स को लेकर भी दी जानकारी

भारत में 5G सर्विस जल्द शुरू हो सकती है. देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी का कहना है कि वह भारत में 5G स्पेक्ट्रम नीलामी पूरी होने के बाद 5G सर्विसेस रोलआउट कर देगी. 91मोबाइल्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी के चीफ टेक्निकल ऑफिसर ने एक फिजिकल इवेंट के साइडलाइन्स के दौरान गुरुवार को यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि कंपनी 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी के 2 से 3 महीनों के अंदर 5G सर्विस लॉन्च कर देगी. एयरटेल सीटीओ ने गुरुवार में हुए 5G नेटवर्क डेमो के दौरान यह जानकारी दी है. 

Advertisement

कब लॉन्च होगी 5G सर्विस

इस इवेंट में एयरटेल ने 5G की झलक दिखाई थी. कंपनी 5G पर वीडियो एक्सपीरियंस शेयर किया था. यह डेमो सरकार द्वारा टेलीकॉम कंपनियों को टेस्टिंग के लिए दिए गए 3500MHz के बैंड पर किया था. एयरटेल सीटीओ रणदीप सेखों ने बताया कि एयरटेल 5G सर्विसेस को स्पेक्ट्रम नीलामी पूरी होने के दो से तीन महीनों के अंदर रोलआउट कर दिया जाएगा. 

कितनी होगी Airtel 5G की कीमत

उन्होंने बताया, 'इसमें कोई रेस नहीं है. हम मानते हैं कि Airtel स्पेक्ट्रम नीलामी पूरी होने के बाद 5G की लॉन्चिंग को लेकर पूरी तरह से तैयार है.' एयरटेल एक्जीक्यूटिव ने बताया कि भारत में 5G प्लान्स की कीमत 4G प्लान्स की तरह ही होंगी, जिनके लिए फिलहाल भारतीय यूजर्स भुगतान कर रहे हैं. एयरटेल ने अपने 5G नेटवर्क स्पीड का डेमो गुरुवार को हुए इवेंट में दिखाया था. 

Advertisement

दिखाया Demo

कंपनी ने 1983 वर्ल्ड कप में कपिल देव की पारी का वीडियो प्ले किया था. एयरटेल ने 50 कॉनकरेंट यूजर्स के साथ 4K वीडियो को प्ले किया था, जिसमें यूजर्स को 200mbps की एवरेज स्पीड मिल रही थी. बता दें कि पिछले साल जनवरी में Airtel ने हैदरबाद में 5G नेटवर्क का डेमो  दिखाया था. कंपनी ने जून में गुरुग्राम में 5G नेटवर्क का ट्रायल किया था, जिसमें 1Gbps की स्पीड मिली थी. कंपनी ने पिछले साल क्वालकॉम से पार्टनरशिप की थी.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement