भारत का पहला AI वाला क्लिनिक Zini हुआ लॉन्च, चैट बॉट करेगा आपकी मदद, जानिए खासियत

Zini AI Clinic: AI का इस्तेमाल आपने स्मार्टफोन और दूसरे इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट्स में सुना होगा. अब भारत का पहला AI वाला क्लिनिक लॉन्च हो गया है. इस क्लिनिक में आपको एआई चैट बॉट मिलेगा. यह चैट बॉट मरीज की मेडिकल हिस्ट्री रिकॉर्डिंग प्रॉसेस करता है. Zini ना सिर्फ मरीज बल्कि डॉक्टर की भी मदद करता है. इसकी मदद से डॉक्टर पीड़ित के रोग का जल्द पता लगा सकेंगे.

Advertisement
Zini AI पावर्ड क्लिनिक हुआ लॉन्च Zini AI पावर्ड क्लिनिक हुआ लॉन्च

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 1:12 PM IST

AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का नाम आपने बहुत सुना होगा. क्या आप इससे होने वाले फायदों के बारे में जानते हैं? इसका एक नया उदाहरण AI पावर्ड हेल्थ क्लिनिक Zini है. Zini भारत का पहला एआई पावर्ड हेल्थ क्लिनिक है. कंपनी का कहना है कि इस क्लिक की मदद से लोगों को समय पर मेडिकल हेल्प ना मिल पाने की समस्या को दूर किया जा सकेगा. 

Advertisement

एआई का इस्तेमाल सिर्फ मोबाइल और कम्प्यूटर में नहीं बल्कि कई दूसरे सेक्टर्स में भी किया जाता है. मेडिकल सेक्टर में AI का इस्तेमाल काफी ज्यादा होता है, लेकिन एक आम आदमी को इसका एक्सपीरियंस नहीं होता है. 

चूंकि एआई का ज्यादातर इस्तेमाल ऑपरेशन और दूसरी बड़ी मेडिकल कंडीशन में होता है. ऐसे में इसका एक्सपीरिंयस आम यूजर को नहीं होता है. Zini हेल्थ क्लिनिक में लोगों को इसका रियल लाइफ एक्सपीरियंस मिलेगा.आइए जानते हैं जिनी एआई क्लिनिक की खास बातें. 

कैसे काम करता है Zini?

दरअसल, इस हेल्थ क्लिनिक में एक चैट बॉट मौजूद होगा, जो मरीज की मेडिकल हिस्ट्री रिकॉर्डिंग ऑटोमेटिक प्रॉसेस कर सकता है. इस चैट बॉट की मदद से डॉक्टर को मरीज की मेडिकल हिस्ट्री की जानकारी मिलेगी, जिससे बीमारी का आसानी से पता लगाया जा सकेगा. कंपनी की मानें तो इस चैटबॉट का इस्तेमाल भविष्य में आयुष्मान भारत और ई-संजीवन जैसी सरकारी योजनाओं में किया जा सकेगा. 

Advertisement

Zini AI के सीईओ और फाउंडर, डॉ रोहित शर्मा ने कहा, 'हम मटौर गांव में भारत के पहले AI पावर्ड हेल्थ क्लिनिक, जिनी के लॉन्च से बहुत उत्साहित हैं. Zini.ai की शुरुआत सभी के लिए विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह को सुलभ बनाने के उद्देश्य से हुई थी. पहले क्लिनिक के उद्घाटन से विकास के राह तय होगी और हमारे क्लिनिकल बॉट के साथ देश के हर कोने तक पहुंचने का लक्ष्य होगा.'

10 मिनट में मिलेगा प्रिस्क्रिप्शन

जिनी क्लिनिकस में, नर्स चिकित्सा उपकरणों का उपयोग करके एक रोगी के महत्वपूर्ण जानकारी इकट्ठा करने में सक्षम होती है और बॉट उस मरीज की एक प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार करता है.

बाद में टेलीमेडिसिन और वीडियो कॉल के जरिए असली डॉक्टरों से भी जुड़ते हैं. डॉक्टरों से महज पांच से 10 मिनट में एक प्रिस्क्रिप्शन मरीज को मिल जाता है. आप इसे एक ही तकनीक को लागू करने वाले विभिन्न स्वरूपों की तरह समझ सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement