आ रहा 5 हजार का स्मार्टफोन, भारत में 8 जुलाई को होगी AI+ की एंट्री, ये होंगे स्पेसिफिकेशन्स

भारतीय मोबाइल बाजार में एक नए ब्रांड की एंट्री होने जा रही है, जिसका नाम AI+ होगा. ब्रांड की तरफ से Nova 5G और Pulse 4 को 8 जुलाई 2025 को लॉन्च किया जाएगा शुरुआती कीमत 5,000 रुपये होगी, जिसमें 50MP का डुअल रियर कैमरा और कई AI फीचर्स मिलेंगे. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
AI+ Nova Phone AI+ Nova Phone

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 30 जून 2025,
  • अपडेटेड 12:33 PM IST

भारतीय मोबाइल बाजार में एक नया ब्रांड एंट्री करने जा रहा है, जिसका नाम AI+ होगा. कंपनी का दावा है कि यह भारत में ही मैन्युफैक्चर किए जाएंगे और यूजर्स के डेटा प्राइवेसी का ध्यान रखा जाएगा. लेटेस्ट जानकारी से पता चला है कि इस हैंडसेट की शुरुआती कीमत 5 हजार रुपये हो सकती है और इसकी लॉन्चिंग 8 जुलाई को होगी. 

Advertisement

NxtQuantum Shift Technologies को माधव सेठ ला रहे हैं. Flipkart लिस्टिंग से पता चला है कि AI+ स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 5,000 रुपये होगी. यह एक बजट फोन होगा. अपकमिंग हैंडसेट का बैक पैनल भी दिखाया है, जिसमें कैमरा लेंस और LED Flash लाइट को देखा जा सकता है. इस हैंडसेट का नाम AI+ Nova 5G होगा. 

AI+ के स्मार्टफोन में होंगे ये फीचर्स 

AI+ ब्रांड की तरफ से Nova 5G और Pulse 4 को 8 जुलाई 2025 को लॉन्च किया जाएगा. यह एक्सक्लूसिवली Flipkart पर उपलब्ध होंगे. Nova 5G में 6nm Unisoc T8200 चिपसेट का यूज किया जाएगा. इसमें 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh की बैटरी दी जाएगी. इस फोन में 1TB तक का एसडी कार्ड लगाया जा सकेगा.  

यह भी पढ़ें: OnePlus का बड़ा ऐलान, अब घर बैठे स्मार्टफोन ठीक करा पाएंगे यूजर्स, नहीं देना होगा एक्स्ट्रा चार्ज

Advertisement

4G वेरिएंट होगा सस्ता 

Pulse 4G सस्ता वेरिएंट हो सकता है, जिसमें 12nm Unisoc T7250 चिपसेट का यूज किया जाएगा. इसमें भी 50MP का डुअल रियर कैमरा मिलेगा. इसमें भी 5000mAh की बैटरी दी जाएगी. इसमें रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल मिलेगा. 

NxtQuantum OS पर करेंगे काम 

AI+ ब्रांड के दोनों ही हैंडसेट NxtQuantum OS पर काम करेंगे, जो Android 15 बेस्ड होगा. ये डिवाइस Bloatware-Free होंगे. इसमें कई AI फीचर्स भी मिलेंगे, जिसमें स्मार्ट असिस्टेंट्स का फीचर भी शामिल है. 

यह भी पढ़ें: OnePlus भारत में ला रहा है 2 नए स्मार्टफोन, इस दिन होगी लॉन्चिंग

मिलेंगे 5 कलर ऑप्शन 

Nova 5G में फ्लैट डिस्प्ले के साथ वॉटरड्रॉप नॉच मिलेगा. इसमें 6GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलेगी. यह स्मार्टफोन 5 कलर वेरिएंट ब्लैक, पिंक,ग्रीन, पिंक और पर्पल कलर में आ सकता है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement