एक बटन ऑन करते ही क्लीन हो जाएगा AC, ये है सर्विसिंग के पैसे बचाने वाला फीचर

एयर कंडिशनर (AC) के अंदर ऑटो क्लीनिंग मोड होता है, जिसके लिए रिमोट का एक बटन दबाकर AC का आउटडोर और इनडोर दोनों ही क्लीन कर सकते हैं. इसी बीच हायर कंपनी ने भी नई क्लीनिंग टेक्नोलॉजी को अपनी लेटेस्ट AC सीरीज के साथ अनवील कर दिया है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
AC क्लीन मोड कैसे काम करता है. (Photo: shop.haierindia.com) AC क्लीन मोड कैसे काम करता है. (Photo: shop.haierindia.com)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 18 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 8:30 AM IST

एयर कंडिशनर (AC) का यूज गर्मियों के दिनों में काफी होता है. शहरों में रहने वाले अधिकतर लोग AC का यूज करते हैं. हालांकि बहुत से लोग बिजी लाइफ और खर्चे को बचाने के लिए AC की रेगुलर सर्विंसिंग नहीं कराते हैं. अब कई मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां AC में सेल्फ क्लीनिंग फीचर देने लगी हैं. 

मार्केट में मौजूद ढेरों कंपनियां AC के अंदर सेल्फ क्लीनिंग का फीचर देनी लगी हैं. सेल्फ क्लीनिंग मोड को एक्टिवेट करने के लिए रिमोट का एक बटन दबाना होगा. इसके बाद पूरे AC की सर्विसिंग जैसी क्लीनिंग हो जाएगी. हालांकि अलग-अलग कंपनियों का सेल्फ क्लीनिंग फीचर का काम करने का तरीका अलग है.

Advertisement

AC क्लीनिंग फीचर कैसे काम करता है? 

AC क्लीनिंग फीचर आमतौर पर इनडोर और आउटडोर यूनिट को क्लीन करने का काम करता है. इनडोर क्लीनिंग के लिए हर एक कंपनी अलग-अलग पैटर्न का यूज करती है. वहीं आउटडोर क्लीनिंग में कंपनियां फैन को दूसरी डायरेक्शन में घुमा देते हैं, जिससे आउटडोर की डस्ट रिमूव हो जाती है. 

AC Cleaning feature से बचेंगे रुपये. (File Photo: Getty Image)

यह भी पढ़ें: AC पर बंपर ऑफर! आ रही बड़ी Amazon-Flipkart Sale

हायर ने अनवील किया नया AC

हाल ही में हायर कंपनी ने भारत में  ग्रेविटी सीरीज AC को अनवील किया था, जिसमें बताया बताया जा चुका है कि Frost Self-Clean Technology का यूज किया है. 

AC क्लीनिंग के बाद वह बेहतर कूलिंग और ज्यादा पावर सेविंग करता है. (Photo: Getty Image)

पानी जैसी क्लीनिंग का दावा 

Advertisement

हायर की न्यू टेक्नोलॉजी के तहत इनडोर के कूलिंग एलीमेंट को फ्रीज किया जाता है, जिसपर डस्ट चिपक जाते हैं. इसके बाद उस बर्फ को पिघला दिया जाता है, जिसके बाद वह गंदगी पानी के साथ मिलकर बाहर निकल जाती है. इससे AC क्लीन हो जाता है. इसमें 21 मिनट का समय लगता है. साथ ही कंपनी का दावा है कि 99.9 परसेंट तक क्लीन एयर देता है.

यह भी पढ़ें: BlackBerry जैसा डिजाइन, iPhone जैसे फीचर, Clicks का खास स्मार्टफोन लॉन्च

कंपनी का दावा है कि सेल्फ क्लीनिंग ना सिर्फ रेगुलर सर्विसिंग के पैसा बचाते हैं, बल्कि यह बेहतर कूलिंग और एफिसिएंसी देते हैं. इससे AC की लाइफ भी बढ़ेगी. आमतौर पर लोगों को शिकायत रहती है कि अब उनके न्यू AC जल्दी खराब हो जाते हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement