लखनऊ की महिला हुई डिजिटल अरेस्ट, ऐसे फंसाया जाल में और ठग लिए इतने लाख, कभी ना करें ये गलती

Digital Arrest का नया मामला सामने आया है, जहां विक्टिम को बड़ी ही चालाकी से शिकार बनाया है. विक्टिम एक महिला है, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की रहने वाली है. महिला को एक अनजान नंबर से कॉल आया, कॉल करने वाले ने खुद को टेलीकॉम ऑफिसर बताया और फिर फेस मुंबई पुलिस को कॉल ट्रांसफर कर दी. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
Digital Arrest Digital Arrest

आशीष श्रीवास्तव

  • नई दिल्ली ,
  • 04 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:58 AM IST

Digital Arrest का नया मामला सामने आया है, जहां विक्टिम को बड़ी ही चालाकी से शिकार बनाया. विक्टिम एक युवती है, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की रहने वाली है. पुलिस ने इस मामले को दर्ज कर लिया है. आइए जानते हैं कि इस केस को कैसे अंजाम दिया है. 

लखनऊ में एक युवती को ढाई घंटे डिजिटल अरेस्ट करने के बाद लाखों रुपये ठग लिए. ठगी की शुरुआत एक अनजान नंबर से आने वाली कॉल्स से हुई. इस केस में युवति को डराया, धमकाया और आखिर में इतने लाख रुपये का चूना लगाया. 

Advertisement

18 अक्टूबर को अनजान नंबर से आई कॉल 

विक्टिम युवती को 18 अक्तूबर को अनजान नंबर से कॉल आई है. कॉल करने वाले ने खुद को भारतीय टेलीकॉम रेगुलेटर TRAI का कर्मचारी बताया.

यह भी पढ़ें: Digital Arrest: महिला को एक-एक करके आईं 3 कॉल, फिर डराया, धमकाया और लगाया 14 लाख का चूना

युवति को ऐसे फंसाया जाल में 

विक्टिम युवती को साइबर ठगों  ने जाल में फंसाने के लिए, युवति से कहा कि आपके आधार कार्ड पर दो सिम कार्ड रजिस्टर्ड है. इसमें बताया है कि दूसरा नंबर का इस्तेमाल गैर कानूनी काम में शामिल बताया. महिला ने बताया कि उसके पास ऐसा कोई नंबर नहीं है. 

फेक पुलिस ऑफिसर को ट्रांसफर की कॉल 

इसके बाद युवति का कॉल फेक मुंबई पुलिस के ऑफिस में ट्रांसफर कर दी गई. जहां विक्टिम युवति से फर्जी पूछताछ हुई. 
जालसाजों ने अपने आप मुंबई पुलिस का अधिकारी बनाया. दूसरे मोबाइल नंबर का प्रयोग मनी लॉन्ड्रिंग में हुआ है.

Advertisement

 

2 घंटे तक रखा डिजिटल अरेस्ट 

एक बार झांसे में आने पर आरोपियों ने युवति को करीब दो घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रखा. इसके बाद बैंक अकाउंटों से कुल 1.24 लाख रुपये ट्रांसफर करवाया और फ़ोन स्विच ऑफ कर लिया. इसके बाद महिला को समझ आया है कि वह डिजिटल अरेस्ट स्कैम का शिकार हो चुकी हैं. 

यह भी पढ़ें: हर दिन 6 करोड़ रुपये की ठगी, Digital Arrest Scam में फंसकर लोग गंवा रहे जमा-पूंजी

पुलिस ने दर्ज किया मामला

इसके बाद उन्होंने पुलिस स्टेशन जाकर पूरे मामले की जानकारी दी है. इसके बाद डीसीपी सेंट्रल जोन रवीना त्यागी ने बताया की मामले में दर्ज कर लिया गया है. इसके लिए जांच शुरू हो चुकी है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement