23 एंड्रॉयड ऐप्स में पाया गया PhoneSpy मैलवेयर, फोन के जरिए यूजर्स की हो रही है जासूसी!

PhoneSpy मैलेवेयर इन्फैक्टेड डिवाइस US और Korean मार्केट्स में पाए गए हैं. ये मैलवेयर 23 से ज्यादा एंड्रॉयड ऐप्स में पाया गया है.

Advertisement
Malware Malware

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:05 PM IST
  • Malware से सबसे ज्यादा प्रभावित Android डिवाइस होते हैं
  • अब PhoneSpy मैलवेयर कई डिवाइस में मिला है

ऐप्स में Malware का होना काफी कॉमन हो गया है. इससे सबसे ज्यादा प्रभावित Android डिवाइस होते हैं. यूजर्स इन ऐप्स को प्रीमियम एक्सेस के लिए डाउनलोड करते हैं. अब एक नई रिपोर्ट के अनुसार PhoneSpy मैलवेयर कई डिवाइस में मिला है. 

PhoneSpy मैलेवेयर इन्फैक्टेड डिवाइस US और Korean मार्केट्स में पाए गए हैं. ये मैलवेयर 23 से ज्यादा एंड्रॉयड ऐप्स में पाया गया है. एक अच्छी बात ये है कि ये ऐप्स गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं हैं. PhoneSpy मैलवेयर कई जरूरी डेटा चुरा लेता है. 

Advertisement

इसमें मैसेज, इमेज, कॉल डिटेल्स और दूसरे डेटा शामिल हैं. ये मैलवेयर आपके डिवाइस का लोकेशन भी रिमोटली एक्सेस कर सकते हैं. कई ऐप परमिशन की वजह से मैलवेयर डिवाइस पर इंस्टॉल्ड ऐप्स की पूरी लिस्ट को एक्सेस कर सकता है. 

PhoneSpy मैलेवेयर इतना खतरनाक है कि ये ऑडियो और वीडियो को फोन के कैमरा और माइक्रोफोन से एक्सेस कर सकता है. ये मैलवेयर डिवाइस की कई जानाकरी जैसे IMEI नंबर, डिवाइस नाम और ब्रांड मेक भी पता कर लेता है. 

Zimperium मोबाइल सिक्योरिटी एजेंसी ने इस मैलवेयर को रिपोर्ट किया है. रिपोर्ट के अनुसार ये ऐप फोन में किसी इंस्टॉल्ड ऐप को भी डिलीट कर सकता है. ये डिवाइस की लोकेशन रियल टाइम में ले सकता है.

स्पाईवेयर थ्रेट एक्टर को एनेबल करके फिशिंग पेज के जरिए Facebook, Instagram, Google, and Kakao Talk लॉगिन क्रेडेंशियल लेने की कोशिश भी करता है. 

Advertisement

अगर आप किसी अनट्रस्टेड थर्ड पार्टी ऐप स्टोर से ऐप इंस्टॉल करते हैं को आप को ये करने से बचना चाहिए. यूजर्स को मैसेज या ईमेल के जरिए मिले किसी suspicious लिंक से किसी ऐप को डाउनलोड नहीं करना चाहिए. ऐसे लिंक पर क्लिक करने से भी बचें. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement