Advertisement

टेक न्यूज़

YouTube कर रहा है इस नए फीचर की टेस्टिंग, यहां जानें इसके बारे में

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST
  • 1/6

YouTube एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है. इस नए फीचर यूजर्स अपने डेस्कटॉप वेब ब्राउजर में वीडियोज डाउनलोड कर सकते हैं. ये लेटेस्ट फीचर फिलहाल एक एक्सपेरिमेंटल फीचर के तौर प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है. फिलहाल यूट्यूब एंड्रॉयड और iOS के पेड सब्सक्राइबर्स को ऑफलाइन देखने के लिए कंटेंट डाउनलोड करने की इजाजत देता है. इस नए फीचर का सपोर्ट केवल Chrome, Edge या Opera ब्राउजर्स के लेटेस्ट वर्जन वाले कम्प्यूटर्स को मिलेगा.

  • 2/6

इंटरेस्टेड यूजर्स यूट्यूब के Try experimental new features पेज को विजिट कर सकते हैं. यहां उन टेस्ट को लिस्ट किया गया है जो प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध हैं.

  • 3/6

वीडियो देखते वक्त एलिजिबल यूजर्स वीडियो डाउनलोड करने का ऑप्शन दिखाई देगा. ये बटन यूजर्स को लाइक एंड शेयर बटन्स के राइट में दिखाई देगा. यूजर्स वीडियो की क्वालिटी के लिए सेटिंग्स मेन्यू में जाकर अलग-अलग रेजोल्यूशन को सेलेक्ट कर सकते हैं.

Advertisement
  • 4/6

यूजर्स को सेटिंग्स में मैक्जिमम full-HD (1080p), हाई (720p), मीडियम  (480p) और लो (144p) के ऑप्शन मिलेंगे. स्पेस को फ्री करने के लिए यूजर्स को सभी लोकल डाउनलोड्स को डिलीट करने का भी ऑप्शन मिलेगा.

 

  • 5/6

डाउनलोड का ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद YouTube वीडियोज को डाउनलोड करना शुरू कर देगा. डाउनलोड पूरा होने के बाद यूजर्स वीडियो को डाउनलोड्स सेक्शन में जाकर देख पाएंगे. डाउनलोड किए गए वीडियो youtube.com/feed/downloads से या साइड नेविगेशन पैनल के जरिए वापस चलाए जा सकते हैं.

 

  • 6/6

ये नया फीचर 19 अक्टूबर तक टेस्टिंग के लिए उपलब्ध है. हालांकि, यूट्यूब शायद ही इसे आधिकारिक तौर पर जल्द लॉन्च करे. मौजूदा वक्त में केवल एंड्रॉयड और iOS में YouTube के प्रीमियम सब्सक्राइबर्स को वीडियो को ऑफलाइन देखने के लिए डाउनलोड का ऑप्शन दिया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement