Advertisement

टेक न्यूज़

44 MP सेल्फी कैमरे के साथ Vivo V21 5G भारत में लॉन्च, कीमत-फीचर्स

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 2:47 PM IST
  • 1/7

Vivo ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Vivo V21 5G लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में 44 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. फोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है. 

  • 2/7

Vivo V21 5G की कीमत 29,990 रुपये रखी गई है. ये कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. जबकि 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये रखी गई है. स्मार्टफोन की बिक्री 6 मई दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. 

  • 3/7

Vivo V21 5G को सनसेट डैजल और डस्क ब्लू कलर वेरिएंट्स के साथ खरीद सकते हैं. इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट के जरिए बेचा जाएगा. कस्टमर्स को 5% का डिस्काउंट भी दिया जाएगा. 

Advertisement
  • 4/7

Vivo V21 5G के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.44 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है. ये फुल एचडी प्लस है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट है. फोन में पंचहोल डिस्प्ले है और अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. 

  • 5/7

Vivo V21 5G में MediaTek Dimensity 800U चिपसेट दिया गया है जो 7nm बेस्ड है. ये स्मार्टफोन Android 11 बेस्ड कंपनी के कस्टम यूजर इंटरफेस Funtouch OS 11.1 पर चलता है. 

  • 6/7

Vivo V21 5G में ट्रिपल रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस है और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 44 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फ्रंट कैमरा में भी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन का फीचर दिया गया है. 

Advertisement
  • 7/7

Vivo V21 5G में 4,000 mAh की बैटरी दी गई है. इसके साथ यहां 33W फास्ट चार्ज सपोर्ट भी मिलता है. कंपनी ने दावा किया है कि इस स्मार्टफोन को आधे घंटे में 63% तक चार्ज किया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें यूएसबी टाइप सी पोर्ट और दूसरे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement