Advertisement

टेक न्यूज़

Vi ने लॉन्च किए 110 रुपये से कम के दो प्लान्स, अनलिमिटेड कॉल्स और इतना डेटा

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2021,
  • अपडेटेड 8:22 PM IST
  • 1/6

Vodafone Idea (Vi) ने दो नए प्रीपेड प्लान्स लॉन्च किए हैं. इनकी कीमत 110 रुपये से कम है. दोनों ही प्रीपेड प्लान्स लगभग एक जैसे हैं. लेकिन, दोनों की कीमत और वैलिडिटी में फर्क है. आइए जानते हैं डिटेल.

  • 2/6

इन दोनों में से पहला प्लान 99 रुपये वाला है. इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल्स के साथ 1GB टोटल डेटा दिया जा रहा है. इस प्लान में ग्राहकों को 18 दिन की वैलिडिटी मिलेगी. आपको बता दें कि इस प्लान में ग्राहकों को आउटगोइंग SMS बेनिफिट्स नहीं मिलेंगे.

  • 3/6

अब दूसरे प्लान यानी 109 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की बात करें तो इसमें ग्राहकों को टोटल 1GB डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स ऑफर किए जा रहे हैं. इस प्लान में भी ग्राहकों को SMS का फायदा नहीं मिलेगा. इसकी वैलिडिटी 20 दिन की है. दोनों प्लान्स को कंपनी की वेबसाइट पर लाइव कर दिया गया है.

Advertisement
  • 4/6

जियो की बात करें तो कंपनी एक 98 रुपये वाला प्लान ग्राहको को ऑफर करती है. इस कीमत में ग्राहकों को रोज 1.5GB डेटा दिया जाता है. यानी टोटल 21GB डेटा ग्राहकों को मिलता है. डेली डेटा की लिमिट खत्म होने के बाद भी ग्राहकों को इस प्लान में 64Kbps की स्पीड से डेटा ऑफर किया जाता है.

  • 5/6

डेटा के अलावा इस प्लान में कंपनी की तरफ से अनलिमिटेड कॉल्स भी दिए जाते हैं. साथ ही JioTV, JioCinema और JioNews जैसे जियो ऐप्स का सपोर्ट भी दिया जाता है. ये प्लान 14 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है.

  • 6/6

एयरटेल के पास फिलहाल 100 रुपये के अंदर में कोई प्लान नहीं है जो अनलिमिटेड कॉलिंग और 14 दिन से ज्यादा की वैलिडिटी के साथ आता हो. हालांकि, कंपनी के पास एक 129 रुपये वाला प्लान जरूर है. ये प्लान 24 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें ग्राहकों को टोटल 1GB डेटा, 300SMS, अनलिमिटेड कॉल्स, ऐमेजॉन प्राइम मोबाइल एडिशन का 30 दिन का फ्री ट्रायल, फ्री हेलोट्यून्स, फ्री विंक म्यूजिक और Airtel Xstream का एक्सेस मिलता है.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement