Advertisement

टेक न्यूज़

नए प्राइवेसी फीचर्स लाने की तैयारी में Twitter, मिलते सकते हैं पुराने Tweets छुपाने जैसे कई ऑप्शन

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:42 AM IST
  • 1/6

Twitter कुछ नए प्राइवेसी फीचर्स की टेस्टिंग करेगा. ताकी यूजर्स को उनके पोस्ट कौन देखता है इसे लेकर ज्यादा कंट्रोल दिया जा सके. साथ ही नए फीचर के जरिए यूजर्स को अपने फोलोअर्स लिस्ट पर ज्यादा कंट्रोल मिल सकेगा. साथ ही कुछ और फीचर्स भी यूजर्स को मिलेंगे. ये जानकारी गुरुवार को कंपनी के एक प्रवक्ता ने दी.

  • 2/6

नए प्राइवेसी टूल्स के जरिए यूजर्स अपने अकाउंट को मैनेज कर सकेंगे. इन टूल्स के जरिए यूजर्स अपनी फोलोअर लिस्ट को ए़डिट कर सकेंगे और इसी तरह पुराने ट्वीट्स को पब्लिक व्यू से हटाने के लिए उन्हें आर्काइव भी कर सकेंगे. The Hill की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर के प्रवक्ता ने कहा है कि प्लेटफॉर्म इनमें से कुछ फीचर्स की टेस्टिंग अगले हफ्ते से ही शुरू कर सकता है.

  • 3/6

आर्काइव्ड ट्वीट्स की बात करें तो ट्विटर यूजर्स को एक तय समय के बाद पुराने ट्वीट्स को हाइड करने का ऑप्शन दे सकता है. इससे ट्वीट्स केवल अकाउंट होल्डर को नजर आएंगे. बाकी किसी को नहीं. इन ट्वीट्स के लिए कंपनी 30, 60, 90 या एक साल के बाद जैसे टाइम ऑप्शन्स दे सकती है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक ये फीचर अभी कॉन्सेप्ट फेज़ में है.

Advertisement
  • 4/6

अब रिमूविंग फॉलोअर्स फीचर के बात करें तो यूजर्स जल्द ही फॉलोअर्स को रिमूव कर सकेंगे. अभी ऐसा करना केवल किसी को ब्लॉक करने पर ही संभव होता है. रिपोर्ट के मुताबिक इस फीचर की टेस्टिंग इसी महीने से शुरू कर सकता है.

  • 5/6

इसी तरह का फीचर ट्विटर लाएगा जिससे यूजर्स ये सेट कर सकेंगे कि उनके लाइक किए हुए ट्वीट्स कुछ चुनिंदा ग्रुप, उनके फॉलोअर्स या सभी लोग देखेंगे. फिलहाल इसकी टेस्टिंग के लिए टाइमलाइन नहीं बताया गया है.

  • 6/6

ट्विटर जिन फीचर्स की टेस्टिंग करने वाला है उनमें से एक ऐसा भी होगा जिससे यूजर्स को ये ऑप्शन मिलेगा कि वे ट्विटर में अपने आपको किसी पब्लिक कन्वर्सेशन से हटा सकें. अभी ऐसा ऑप्शन नहीं मिलता. रिपोर्ट के मुताबिक इस फीचर की टेस्टिंग इस साल के अंत तक की जा सकती है.

 

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement