Advertisement

टेक न्यूज़

AI से पूछा कार को लेकर आसान सवाल, जवाब बताने में पिछड़ गया चीनी ऐप DeepSeek

बालकृष्ण
  • नई दिल्ली ,
  • 31 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:00 PM IST
  • 1/7

DeepSeek AI एक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है और  चीनी स्टार्टअप ने टेक इंडस्ट्री में खलबली मचा दी है. अब Genrative AI की इंडस्ट्री में अमेरिका के OpenAI, Google के अलावा DeepSeek भी शामिल हो गया है. (Photo: AI Image)

  • 2/7

चीन को लेकर आम लोगों की राय रहती है कि उन्हें कॉपी करके सामान बनाने में महारत हासिल की है. चीन ने AI को लेकर कई कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है और शायद इसी वजह से DeepSeek आज के समय में एक पॉपुलर प्लेटफॉर्म कहा जा रहा है.(Photo: AI Image)

  • 3/7

अब सवाल आता है कि चीनी चैटबॉट DeepSeek R1 कितना कारगर है. इसको लेकर इंडियाटुडे की तरफ से एक टेस्टिंग की गई और रिजल्ट चेक किया. यहां सिर्फ एक मैथ्स का सिंपल सा सवाल पूछा गया. (Photo: AI Image)

Advertisement
  • 4/7

इंडियाटुडे की रिपोर्ट में एक सवाल को टॉप-5 AI ChatBots से पूछा गया. इसके बाद सभी ChatBots के दिए गए जवाब के आधार पर उनको रेकिंग दी गई. यहां आप टॉप-5 प्लेटफॉर्म की एक्यूरेसी चेक कर सकते हैं. (Photo: AI Image)

  • 5/7

सवाल है कि A और B दो कार हैं. A कार की माइलेज 18.4 किलोमीटर प्रति लीटर हैं और B कार की माइलेज 17.8 किलोमीटर प्रति लीटर है. A कार की कीमत B कार से 1.2 लाख रुपये ज्यादा है. पेट्रोल की कीमत 96 रुपये लीटर है. सवाल में आगे पूछा कि अगर कार को 15 हजार किलोमीटर प्रतिवर्ष चलाया जाए, तो A कार को अपनी कीमत को रिकवर करने में कितने साल लगेंगे. (Photo: AI Image)

  • 6/7

यह सवाल वैसे तो Honda City कार पर बेस्ड था. यहां AI Chatbot को कार मॉडल की जानकारी नहीं दी है ताकि AI किसी परेशानी में ना फंसे. अगर आपकी बेसिक मैथ्स अच्छी है तो आप भी इस सवाल का जवाब निकाल सकते हैं. इसमें सबसे सही जवाब 45.4888 साल होंगे, इस आसान भाषा में समझें तो 45 साल और 5 महीने का समय लगेगा. (Photo: AI Image)

Advertisement
  • 7/7

इस टेस्टिंग में सबसे सही जवाब Copilot ने दिया है, जिसने बताया कि 45.49 साल लगेंगे. इसके बाद दूसरे नंबर पर DeepSeek रहा, जिसने  45.5 साल बताए. तीसरे नंबर पर Claude रहा और उसने 45.5 साल बताए. Gemini चौथे स्थान पर रहा. Perplexity ने 73 साल का जवाब दिया, जो हैरान कर देने वाला था और यह पांचवे स्थान पर रहा. (Photo: AI Image)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement