Advertisement

टेक न्यूज़

ANC सपोर्ट और 29 घंटे की बैटरी के साथ Samsung के नए ईयरबड्स लॉन्च, जानें कीमत

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 8:41 AM IST
  • 1/6

Samsung Galaxy Buds 2 को बुधवार को हुए गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया. ये नए ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स हैं, जिन्हें पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy Buds+ के अपग्रेड के तौर पर पेश किया गया है. इन बड्स में एक्टिव नॉयज कैंसिलेशन (ANC) का फीचर दिया गया है.

  • 2/6

Samsung Galaxy Buds 2 की कीमत $149.99 (लगभग 11,100 रुपये) रखी गई है. इन बड्स को ग्रेफाइट, लैवेंडर, ऑलिव और वाइट वाले चार कलर ऑप्शन में उतारा गया है. चुनिंदा बाजारों में इस डिवाइस की बिक्री 27 अगस्त से शुरू की जाएगी. फिलहाल इसकी भारतीय कीमत और लॉन्च डेट नहीं बताई गई है.

  • 3/6

Samsung Galaxy Buds 2 के स्पेसिफिकेशन्स

इन बड्स को टू-वे ड्राइवर कंफीग्रेशन के साथ पेश किया गया है. इसमें एक ट्वीटर और दूसरा वूफर है. इन ईयरबड्स में तीन माइक्रोफोन्स दिए गए हैं. इनमें से दो का इस्तेमाल ANC के लिए किया जाएगा. साथ ही सैमसंग ने AKG ट्यून्ड ऑडियो भी ऑफर किया है.

Advertisement
  • 4/6

नए ईयरबड्स का डिजाइन पुराने Galaxy Buds और Galaxy Buds+ की तुलना में थोड़ा अलग है. ये डिवाइस स्प्लैश और वॉटर रेसिस्टेंस के लिए IPX7 सर्टिफाइड है. सैमसंग ने कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ v5.2 का सपोर्ट दिया है. ईयरबड्स के लिए यूजर्स को 6 अलग-अलग इक्वलाइज़र सेटिंग्स भी दिए गए हैं, जिन्हें अपने कनेक्टेड फोन से सेट किया जा सकता है.

  • 5/6

कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज के बाद Galaxy Buds 2 के जरिए टोटल 29 घंटे की बैटरी यूजर्स को मिलेगी. इतनी बैटरी चार्जिंग केस के साथ मिलेगी. वहीं, केवल बड्स  7.5 घंटे तक की बैटरी ऑफर करेंगे. हालांकि, ANC के साथ बैटरी घटकर 20 घंटे तक हो जाएगी. एक-एक ईयरबड्स में 61mAh की बैटरी दी गई है. वहीं, चार्जिंग केस में 472mAh की बैटरी यूजर्स को मिलेगी. साथ ही बड्स को महज 5 मिनट चार्ज कर 1 घंटे तक चलाया जा सकेगा. यहां Qi वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है.

  • 6/6

सेंसर्स की बात करें तो Galaxy Buds 2 में एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, हॉल सेंसर, टच सेंसर और एक वॉयस पिकअप यूनिट (VPU) दिया गया है.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement