Advertisement

टेक न्यूज़

Reliance Jio: 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं कंपनी के ये प्रीपेड प्लान्स, देखें लिस्ट

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 7:08 PM IST
  • 1/6

Jio के पास अपने प्रीपेड ग्राहकों को ऑफर करने के लिए ढेरों प्लान्स उपलब्ध हैं. ये प्लान्स अलग-अलग वैलिडिटी और फायदों के साथ आते हैं. फिलहाल हम यहां आपको कंपनी के 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले बेस्ट प्लान्स की जानकारी दे रहे हैं. ये प्लान्स उनके लिए ज्यादा बेहतर हैं, जो हर महीने रिचार्ज कराने का मन नहीं रखते.

  • 2/6

जियो का 555 रुपये वाला प्लान

कंपनी के इस प्लान में 84 दिन के वैलिडिटी के दौरान रोज 1.5GB डेटा दिया जाता है. इस तरह टोटल इस प्लान में ग्राहकों को 126GB डेटा मिलता है. साथ ही इस प्लान में ग्राहकों रोज 100SMS, अनलिमिटेड कॉल्स और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है.

 

  • 3/6

जियो का 599 रुपये वाला प्लान

कंपनी के 599 रुपये इस प्लान में ग्राहकों को रोज 2GB डेटा दिया जाता है. ऐसे में 84 दिन की वैलिडिटी के हिसाब से ग्राहकों को इसमें टोटल 168GB डेटा मिलता है. बता दें 2GB डेटा की लिमिट खत्म होते ही स्पीड 64Kbps हो जाती है. इतनी स्पीड वॉट्सऐप में मैसेज भेजने और रिसीव करने के लिए काफी होती है.

 

Advertisement
  • 4/6

डेटा के साथ ही  इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल्स और रोज 100SMS भी दिए जाते हैं. साथ ही इस प्लान में ग्राहकों को जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी ऑफर किया जाता है. इसमें JioTV, JioCinema और JioNews जैसे ऐप्स शामिल होते हैं.

  • 5/6

जियो का 777 रुपये वाला प्लान

इस प्लान में ग्राहकों को 84 दिन की वैलिडिटी के दौरान रोज 1.5GB डेटा (5GB एडिशनल) डेटा दिया जाता है. साथ ही इसमें अनलिमिटेड कॉल्स और रोज 100SMS भी ग्राहकों को ऑफर किए जाते हैं. खास बात ये है कि इस प्लान में फ्री जियो ऐप्स के अलावा 1 साल के लिए Disney+ Hotstar का भी फ्री ऐक्सेस दिया जाता है. ये सब्सक्रिप्शन 399 रुपये में आता है.

  • 6/6

जियो का 999 रुपये वाला प्लान

कंपनी का ये प्लान भी 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें ग्राहकों को रोज 3GB डेटा ऑफर किया जाता है. ऐसे में ग्राहकों को टोटल इसमें 252GB डेटा मिलता है. साथ ही इस प्लान में ग्राहकों को बाकी प्लान्स की ही तरह रोज 100SMS, अनलिमिटेड कॉल्स और जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. 

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement