Advertisement

टेक न्यूज़

ENC सपोर्ट और 20 घंटे की बैटरी के साथ Realme Buds Q2 लॉन्च, कीमत करीब 1,900 रुपये

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 11:37 AM IST
  • 1/6

Realme Buds Q2 ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स को पाकिस्तान में लॉन्च कर दिया गया है. Buds Q2 को पिछले साल लॉन्च हुए Buds Q के अपग्रेड के तौर पर लॉन्च किया गया है. इन बड्स को 20 घंटे तक की बैटरी और कॉल्स के लिए ENC सपोर्ट के साथ उतारा गया है. साथ ही इस नए ऑडियो प्रोडक्ट में एक डेडिकेटेड गेमिंग मोड भी दिया गया है.

  • 2/6

Realme Buds Q2 की इंट्रोडक्टरी प्राइस 3,999 (लगभग 1,900 रुपये) रखी गई है. डिस्काउंट पीरियड खत्म होने के बाद इसकी कीमत PKR 5,999 (लगभग 2,900 रुपये) हो जाएगी. फिलहाल ये साफ नहीं है कि ये इंट्रोडक्टरी प्राइस कब तक जारी रहेगी. इस प्रोडक्ट को ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन्स में पेश किया गया है.

  • 3/6

Realme Buds Q के फीचर्स

इस ऑडियो डिवाइस में चार्जिंग केस के साथ 20 घंटे तक की बैटरी मिलेगी. वहीं, दावे के मुताबिक दोनों ईयरबड्स में 5 घंटे की बैटरी यूजर्स को मिल सकेगी. कंपनी का दावा ये भी है कि इसे महज 10 मिनट चार्ज कर 120 मिनट तक चलाया जा सकता है.

Advertisement
  • 4/6

Realme Buds Q2 इन-ईयर डिजाइन वाला है. साथ ही इसमें नई Bass Boost+ एन्हांसमेंट टेक्नोलॉजी के साथ 10mm डायनैमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं.

  • 5/6

रियलमी Buds Q2 में गेम मोड भी दिया गया है. ये 88ms की लो लैटेंसी ऑफर करता है. इससे ऑडियो और वीडियो के बीच बेहतर सिंक मिलता है. दोनों ही बड्स में अलग-अलग कमांड के लिए टच कंट्रोल्स भी दिए गए हैं. टच कंट्रोल्स के जरिए म्यूजिक प्ले/पॉज करना, कॉल्स को आंसर और एंड करना और गेमिंग मोड में एंटर और एग्जिट करने जैसे काम किए जा सकते हैं.

  • 6/6

Realme Buds Q2 में बेहतर कॉलिंग के लिए एनवायरमेंटल नॉयज कैंसिलेशन (ENC) का सपोर्ट भी दिया गया है. इस प्रोडक्ट के चार्जिंग केस एग शेप वाला है और यहां LED इंडिकेटर्स भी दिए गए हैं, ताकी यूजर्स को पता चल सके कि बैटरी कब खत्म होने वाली है.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement