Noise Flair neckband ईयरफोन्स को भारत में बुधवार 19 मई को लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी का दावा है कि ये देश के पहले टच-इनेबल्ड ब्लूटूथ नेकबैंड-स्टाइल ईयरफोन्स हैं. इनमें टच इनपुट्स ईयरबड्स में ना देकर नेकबैंड के एंड में दिए गए हैं. इस ऑडियो डिवाइस में कंपनी की स्विफ्टकॉलर टेक्नोलॉजी भी दी गई है. जो कॉल आने पर वाइब्रेशन अलर्ट देती है.
Noise Flair नैकबैंड की कीमत भारत में 3,999 रुपये रखी गई है. हालांकि, कंपनी की वेबसाइट पर फिलहाल इसे 1,799 रुपये में लिस्ट किया गया है. इस डिवाइस को कार्बन ब्लैक, फॉरेस्ट ग्रीन, मिस्ट ग्रे और स्टोन ब्लू कलर ऑप्शन में उतारा गया है. इसे कंपनी की वेबसाइट के अलावा ऐमेजॉन से भी खरीदा जा सकता है.
Noise Flair के स्पेसिफिकेशन्स
इन नैकबैंड पैटर्न वाले ईयरफोन्स में 10mm ड्राइवर्स दिए गए हैं और इनमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ V5.0 का सपोर्ट मौजूद है. इस डिवाइस की वायरलेस रेंज 10 मीटर तक है और इसमें ऑटो-पेयरिंग और डुअल-पेयरिंग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. Noise Flair में मैग्नेटिक ईयरबड्स दिए गए हैं.
इस ऑडियो डिवाइस में कंपनी की Swiftcaller टेक्नोलॉजी दी गई है. इससे कॉल आने पर वाइब्रेशन अलर्ट मिलता है और ईयरबड्स के मैग्नेट्स अलग होते ही कॉल रिसीव हो जाता है.
Noise Flair के नेकबैंड में टच कंट्रोल्स भी दिए गए हैं. इससे मीडिया और कॉल्स को कंट्रोल किया जा सकता है. इन ईयरफोन्स में फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मौजूद है. नेकबैंड में डुअल माइक्रोफोन्स भी हैं. इनमें क्वॉलकॉम का एनवायरमेंटल नॉयज कैंसिलेशन (ENC) फीचर दिया गया है.
बैटरी की बात करें तो इसमें सिंगल चार्ज के बाद इसे 70 प्रतिशत वॉल्यूम में 35 घंटे तक चलाया जा सकता है. इस डिवाइस में फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट मौजूद है. ऐसे में कंपनी के दावे के मुताबिक इसे 8 मिनट चार्ज 8 घंटे तक चलाया जा सकेगा. ये प्रोडक्ट वाटर रेसिस्टेंस के लिए IPX5 सर्टिफाइड है और यहां चार्जिंद इंडिकेटर भी दिया गया है.