क्विक कॉमर्स कंपनियों ने इस वक्त धूम मचा रखी है. कई ऐसी कंपनियां हैं, जो 10 से 15 मिनट में आपके घर सामान डिलीवर करती है. वहीं कुछ ऐसी कंपनियां भी है, जो एक से दो दिन में एक शहर से दूसरे शहर सामान पहुंचाती हैं. ऐसे ही इंटरनेशनल पार्सल की डिलीवरी में 5 से 15 दिनों का वक्त लगता है. (Photo: Inversion)
क्या हो अगर कोई सिर्फ एक घंटे में दुनिया के किसी कोने में सामान पहुंचा दे. लॉजिस्टिक की दुनिया में एक क्रांति के तौर पर ये सर्विस आई है, जिसे स्पेस डिलीवरी वीइकल के जरिए पूरा किया जाएगा. एक अमेरिकी कंपनी ये सर्विस लेकर आई है. कंपनी का नाम Inversion है. (Photo: Inversion)
एरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर में काम करनी वाली Inversion ने दुनिया का पहला स्पेस डिलीवरी वीइकल तैयार किया है. ये वीइकल अंतरिक्ष के रास्ते पृथ्वी के किसी भी शहर में सिर्फ 60 मिनट में डिलीवरी कर सकता है. ये काम कंपनी का आर्क वीइकल करता है. (Photo: Inversion)
Arc एक Re-Entry Vehicle है. यानी ये अंतरिक्ष में जाकर दोबारा पृथ्वी के वायुमंडल में लौट सकता है. आर्क वीइकल 8 फीट लंबा और 4 फीट चौड़ा स्पेसक्राफ्ट की तरह है. एक बार में ये 227 किलोग्राम तक का सामान ले जा सकता है. यानी आप इस पर 227 Kg तक का कोई सामान लोड कर दीजिए. (Photo: Inversion)
इसके बाद आर्क वीइकल धरती से 1000 किलोमीटर ऊपर अंतरिक्ष में जाएगा. वहां से वीइकल उड़ान भरेगा और डिलीवरी पॉइंट पर पहुंचने के बाद वापस धरती पर लौट आएगा. वायुमंडल में प्रवेश करने के बाद ये पैराशूट की मदद से लैंड करेगा. आर्क वीइकल 25 हजार किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भर सकता है. (Photo: Inversion)
एक्सपर्ट्स की मानें, तो स्पेस डिलीवरी वीइकल का इस्तेमाल कई तरीकों से हो सकता है. युद्ध के दौरान ये काफी मददगार साबित हो सकता है. आर्क वीइकल स्पेस में रुक भी सकता है. कंपनी की मानें, तो ये स्पेस डिलीवरी वीइकल 5 साल तक अंतरिक्ष में रुक सकता है, जो इसे युद्ध में बड़ा मददगार बनाता है. (Photo: Inversion)
कंपनी का दावा है कि ये ऑटोनोमस स्पेसक्राफ्ट रियूज किया जा सकता है और कम खर्चीला है. एक बार इससे सामान भेजने के बाद इसे दोबारा भी इस्तेमाल किया जा सकेगा. हालांकि, इस सर्विस की कीमत कितनी होगी और इसे कब से चालू किया जाए, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. (Photo: Inversion)