Flipkart Quick सर्विस को बेंगलुरू के अलावा अब भारत के 6 और शहरों में उपलब्ध करा दिया गया है. इसे सबसे पहले बेंगलुरू में ही उपलब्ध कराया गया था. फ्लिपकार्ट की अब ये सेवा दिल्ली, गुरुग्राम, गाजियाबाद, नोएडा, हैदराबाद और पुणे जैसे शहरों में भी उपलब्ध करा दी गई है.
फ्लिपकार्ट क्विक कंपनी की हायपरलोकल सर्विस है. जो लोगों की रोजाना की जरूरत वाले सामानों को 90 मिनट में डिलीवर करती है. बचे हुए मेट्रो सिटीज में इस सेवा को धीरे-धीरे उपलब्ध कराया जाएगा. जैसे-जैसे COVID-19 केसेज भारत में बढ़ रहे हैं इस हायपर लोकल सर्विस के जरिए कंपनी का लक्ष्य है कि लोगों का घर से कम निकलना हो.
Flipkart ने फ्लिपकार्ट क्विक सेवा की शुरुआत पिछले साल जुलाई में की थी. इसके जरिए फ्रेश फ्रूट्स, वेजिटेबल्स, डेयरी, मीट, ग्रॉसरी, मोबाइल्स, इलेक्ट्रॉनिक्स और बेबी केयर जैसे प्रोडक्ट्स को 90 मिनट में डिलीवर किया जाएगा. इन कैटेगरी के अंदर 3,000 से ज्यादा प्रोडक्ट्स आएंगे.
अब तक ये सेवा बेंगलुरू तक ही सीमित थी. हालांकि, अब 6 और शहरों में इसे उपलब्ध कराया गया है. एलिजिबल शहरों के ग्राहक फ्लिपकार्ट क्विक के जरिए प्रोडक्ट्स ऑनलाइन ऑर्डर कर पाएंगे और ग्राहकों को डिलीवरी 90 मिनट के भीतर मिल जाएगी. हालांकि, ग्राहकों को ऑर्डर करते वक्त लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू का भी ध्यान रखना होगा.
पहले ऑर्डर के लिए ग्राहकों से कोई डिलीवरी चार्ज नहीं लिया जाएगा. वहीं, बाद के 499 रुपये के ऊपर के ऑर्डर्स के लिए भी कोई भुगतान नहीं करना होगा. डिलीवरी टाइमिंग सुबह 6 बजे से लेकर रात 12 बजे तक रहेगी. कंपनी ने जानकारी दी है कि जल्द ही इस सेवा को कोलकाता, मुंबई और दूसरे शहरों में भी उपलब्ध कराया जाएगा.
बढ़ते कोरोना केसेस के समय में फ्लिपकार्ट की इस नई सर्विस का फयदा बेंगलुरू के अलावा दिल्ली, गुरुग्राम, गाजियाबाद, नोएडा, हैदराबाद और पुणे जैसे शहरों के ग्राहक भी ले पाएंगे. अब देखना दिलचस्प होगा कि बाजार से इस नई सर्विस को कैसी प्रतिक्रिया मिलती है.