Advertisement

टेक न्यूज़

Facebook ने की कार्रवाई, ग्लोबली हटाए कोरोना से जुड़ी फेक जानकारी देने वाले 1.2 करोड़ पोस्ट

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2021,
  • अपडेटेड 8:09 PM IST
  • 1/7

कोरोना महामारी के तेजी से फैलने की वजह से काफी गलत जानकारियां भी Facebook और दूसरे सोशल प्लेटफॉर्म्स पर फैल रही हैं. इसको लेकर अब Facebook एक्टिव हो गया है. Facebook ने आज बताया Covid-19 को लेकर झूठ फैला रहे 1.2 करोड़ पोस्ट इसने अपने फैमली ऐप्स से हटा दिए हैं. 
 

  • 2/7

Covid-19 को लेकर कई तरह की गलत जानकारियां सोशल मीडिया पर घूम रही हैं. इस पर एक्शन लेते हुए फेसबुक ने Facebook और Instagram पर मौजूद 1.2 करोड़ पोस्ट को हटा दिया. ये पोस्ट Covid-19 को लेकर भ्रामक जानकारी फैला रहे थे. 
 

  • 3/7

कंपनी ने बताया इसने 16.7 करोड़ पोस्ट को वार्निग लेबल लगा दिया. इन पोस्ट को थर्ड पार्टी फैक्ट चेकर्स ने गलत बताया. फेसबुक ने कहा जब यूजर्स ऐसे वार्निंग लेबल किसी पोस्ट पर देखते हैं तो 95 परसेंट टाइम वो ओरिजिनल कंटेंट पर नहीं जाते हैं.  
 

Advertisement
  • 4/7

Facebook ने कहा ये आने वाले टाइम में भारत में एक नया कैंपेन लॉन्च करेगा. इससे लोगों को कोरोना से जुड़ी गलत जानकारी को पहचानना सिखाया जाएगा. फेसबुक ने कहा इससे यूजर्स अपने आप से ये डिसीजन लेने में सक्षम होंगे कोई भी कोविड से जुड़ी जानकारी सही है या गलत. 
 

  • 5/7

इस कैंपेन के पार्ट के तौर पर कंपनी यूजर्स को क्रिएटिव एडवरटाइजमेंट के जरिए टिप्स और ट्रिक्स बताएगी. इसके लिए डेडिकेटेड माइक्रोसाइट्स www.fightcovidmisinfo.com/india/ भी बनाया गया है. यहां पर आपको वेरिफाईड जानकारी मिलेगी. 
 

  • 6/7

Facebook ने कहा ये कैंपेन और वेबसाइट को इंग्लिश के अलावा 9 और भारतीय भाषाओं में लॉन्च किया जाएगा. इसमें हिंदी, तमिल, तेलुगु, उड़िया, मलयालम, मराठी, कन्नड़, गुजराती और बंगाली भाषाएं शामिल हैं. 
 

 

Advertisement
  • 7/7

Facebook ने ये भी बताया ये कुछ डॉक्टर्स के साथ मिलकर ‘#DoctorKiSuno’ वीडियो सीरीज लॉन्च करेगा. इसमें डॉक्टर्स कोरोना और दूसरे हेल्थ टॉपिक्स जैसे मेंटल हेल्थ, डायबिटीज से जुड़ी जानकारी https://www.facebook.com/FacebookIndia पर देंगे. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement