Advertisement

टेक न्यूज़

सुविधा या जानलेवा? इलेक्ट्रिक गीजर और गैस गीजर, किसे लेने में है समझदारी

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 15 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 11:14 AM IST
  • 1/7

आने वाले दिनों में बढ़ेगी ठंड 

सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है और आने वाले दिनों में टेम्प्रेचर नीचे गिरेगा. ऐसे में बहुत से लोगों को गर्म पानी की जरूरत होती है. बार-बार गैस चूल्हे पर पानी गर्म करना मुश्किल और असुरक्षित होता है. सेफ्टी के लिए आप अपने लिए वॉटर हीटर गीजर खरीद सकते हैं. (Photo: Amazon.in)
 

  • 2/7

मार्केट में कई टाइप के गीजर 

अब सवाल आता है कि मार्केट में ढेरों तरह के गीजर हैं तो घर के लिए कौन सा गीजर खरीदना चाहिए. मार्केट में मुख्यतः तीन तरह के गीजर आते हैं, जिनमें से दो के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं. एक इलेक्ट्रिक गीजर है और दूसरा गैस पर चलाने वाला गीजर है.आइए दोनों की खूबियां और खामियां जानते हैं. (Photo: Amazon.in)

  • 3/7

गैस गीजर पानी जल्दी गर्म करता है

इलेक्ट्रिक टैंक गीजर की तुलना में गैस वाला गीजर पानी जल्दी गर्म करता है. टैंक स्टोरेज वाला इलेक्ट्रिक गीजर में पानी गर्म होने में समय लेता है. जहां इलेक्ट्रिक गीजर 10 लीटर के टैंक कैपिसिटी की शुरुआती कीमत 2,500 रुपये है. वहीं गैस गीजर के लिए करीब 5 हजार रुपये खर्च करने होंगे. (Photo: Amazon.in)

Advertisement
  • 4/7

कौन सा ज्यादा खर्चीला 

इलेक्ट्रिक गीजर के अंदर बिजली की खपत होती है और गैस गीजर के लिए LPG गैस की खपत होती है. आपके शहर में बिजली महंगी है या फिर मकान मालिक सब मीटर की आड़ में ज्यादा चार्ज वसूलता है तो आप गैस वाला गीजर खरीद सकते हैं. (Photo: Amazon.in)

  • 5/7

सेफ्टी किसकी ज्यादा बेहतर 

गैस गीजर की तुलना में इलेक्ट्रिक गीजर को ज्यादा सेफ माना जाता है. अक्सर गैस वाले गीजर में गैस लीक, गैस सिलेंडर में ब्लास्ट और कार्बन मोनोऑक्साइड का स्तर बढ़ने से खतरा पैदा हो सकता है. (Photo: orientelectric.com)

  • 6/7

वेंटीलेशन होना जरूरी 

गैस गीजर के लिए घर के बाथरूम में प्रोपर वेंटीलेशन होना चाहिए. वेंटीलेशन ना होने पर स्वास्थ्य संबंधित परेशानी हो सकती हैं. इसकी वजह से आपको बड़ा नुकसान हो सकता है. कई बार आग भी लग सकती है. (Photo: Amazon.in)

Advertisement
  • 7/7

किराएदारों के लिए बेस्ट 

किराएदारों के लिए दोनों तरह के गीजर बेस्ट हैं. दोनों की इंस्टॉलेशन आसान है. हालांकि अगर आपके इलाके में बिजली की कटौती ज्यादा है या फिर मकान मालिक बिजली यूनिट पर ज्यादा चार्ज वसूलता है तो आप गैस वाले गीजर चुन सकते हैं. (Photo: AI Generated) 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement