Advertisement

टेक न्यूज़

COWIN या Aarogya Setu के अलावा थर्ड पार्टी ऐप्स से वैक्सीन बुक कर सकेंगे!

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2021,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST
  • 1/7

Covid-19 की वैक्सीन बुक कराने के लिए अभी CoWin वेबसाइट या आरोग्य सेतू का यूज करना होता है. लेकिन आने वाले समय में इन प्लैटफॉर्स के अलावा भी दूसरे ऐप्स से वैक्सीन बुक करा सकेंगे. 

  • 2/7

रिपोर्ट के मुताबिक हेल्थ मिनिस्ट्री ने एक गाइडलाइन जारी की है. इसके तहत CoWIN ऐप को थर्ड पार्टी ऐप के साथ इंटीग्रेट किया जा सकेगा. इसके लिए सरकार CoWIN प्लैटफॉर्म का API डेवेलपर के साथ शेयर करेगी. 

  • 3/7

API शेयर करने का मतलब ये है कि प्राइवेट डेवेलपर्स भी कोविन प्लैटफॉर्म अपने ऐप में दे सकेंगे. क्योंकि अभी अगर देखें तो आरोग्य सेतू से भी आप डायरेक्ट वैक्सीन बुक नहीं कर सकते हैं. वहां भी CoWIN यूज होता है. यानी आरोग्य सेतू ऐप में Cowin के API का इंटिग्रेशन है. 

Advertisement
  • 4/7

ठीक इसी तरह से आने वाले समय में कंपनियां अपने ऐप्स में COWIN का API इंटीग्रेट कर सकेंगी. इसके बाद यूजर्स बिना कोविन पोर्टल के ही डायरेक्ट उस ऐप से वैक्सीन के लिए स्लॉट बुक कर पाएंगे. 
 

  • 5/7

गौरतलब है कि अभी थर्ड पार्टी ऐप्स पर आप वैक्सीनेशन का स्लॉट तो चेक कर सकते हैं. लेकिन वहां से आप वैक्सीन के लिए बुकिंग नहीं करा सकते हैं. कई वेबसाइट्स भी हैं जो स्लॉट्स के बारे में बताती हैं. उदाहरण के तौर पर पेटीएम ऐप में भी स्लॉट चेक करने का ऑप्शन दिया गया है. 

  • 6/7

जहां तक यूजर्स के डेटा का सवाल है तो वो किसी भी थर्ड पार्टी ऐप से बुकिंग कराने पर भी डेटा Cowin को ही मिलेगा. जो भी डेटा कलेक्शन है Cowin सर्वर्स पर रहेगा. 

Advertisement
  • 7/7

आने वाले समय में दूसरे ऐप्स भी COWIN एपीआई को अपने ऐप में इंटीग्रेट कर लेंगे फिर आप उन ऐप्स से भी कोरोना वैक्सीन के लिए बुकिंग करा पाएंगे. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement