Advertisement

टेक न्यूज़

कोर्ट से नोटिस के बाद Twitter ने कहा, मानेंगे नया डिजिटल नियम

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2021,
  • अपडेटेड 2:32 PM IST
  • 1/6

नए डिजिटल नियम पर Twitter सरकार के सामने झुक गया है. माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट Twitter ने कहा है ये नए IT नियम को मानने के लिए तैयार है. दिल्ली हाईकोर्ट ने Twitter को नए नियम नहीं मानने वाले याचिका पर नोटिस भेजा था. इसके बाद Twitter की तरफ से ये स्टेटमेंट दिया गया है. 
 

  • 2/6

दिल्ली हाईकोर्ट में दिए गए याचिका में याचिकाकर्ता ने कहा केंद्र को इसको लेकर जरूरी निर्देश दिए जाएं. Twitter India और Twitter को निवासी शिकायत अधिकारी नियुक्त करने के लिए कहा जाएं. सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यस्थ दिशानिर्देश और डिजिटल आचार संहिता) नियम के रूल नंबर 4 के तहत ये निर्देश बिना किसी देरी के दिए जाएं.  

  • 3/6

हाईकोर्ट ने इस याचिका पर केंद्र और Twitter को नोटिस जारी कर उनका स्टैंड बताने को कहा. Twitter के एक स्पोक्सपर्सन ने न्यूज एजेंसी IANS को बताया माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट भारत के नियम को पालन करेगा. 

Advertisement
  • 4/6

उन्होंने आगे बताया कि वो लोग प्रिंसिपल ऑफ ट्रांसपरेंसी, सभी की आवाज सर्विस पर उठाने के लिए और फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन एंड प्राइवेसी के लिए निर्देशित है. 

  • 5/6

Facebook, WhatsApp, Google, Telegram, LinkedIn जैसे कई बड़े प्लेटफॉर्म पूरी तरह से या आंशिक रूप से नए डिजिटल नियम को पालन कर रहे हैं. नए नियम के पालन में Twitter अभी पीछे है. पिछले हफ्ते Twitter ने IT मंत्रालय से रिक्वेस्ट की थी इसे नए कानून पालन करने के लिए तीन महीने का एक्सटेंशन दिया जाएं. 

   

  • 6/6

कुछ दिन पहले Twitter के ऑफिस में पुलिस गई थी. ये तब हुआ जब Twitter ने सत्ताधारी पार्टी के स्पोक्सपर्सन संबित पात्रा के ट्वीट को मैनिपुलेटेड मीडिया यानी तथ्यात्मक रूप से गलत बता दिया था. इसके बाद Twitter ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल नए नियम को अभिव्यक्ति की आजादी के खिलाफ बताया.  

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement