Realme ने अपनी वेबसाइट पर रियलमी डेज सेल का आयोजन किया है. ये सेल 18 दिसंबर से शुरू हुई थी और आज सेल का आखिरी दिन है. इस सेल में कंपनी प्रोडक्ट्स पर डील्स और डिस्काउंट्स दे रही है. फिलहाल हम यहां उन बेस्ट ऑडियो प्रोडक्ट्स की लिस्ट आपको बता रहे हैं, जिनमें कंपनी छूट दे रही है.
Realme Buds 2 पर 100 रुपये की छूट कंपनी दे रही है. ऐसे में इन वायर्ड हेडफोन्स को 499 रुपये में रियलमी की सेल में खरीदा जा सकता है. ये ब्लैक, ग्रीन और ऑरेंज वाले तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.
Realme Buds Q (ब्लैक) पर सेल के दौरान 400 रुपये की छूट दी जा रही है. ऐसे में ग्राहक इन बड्स को 1,599 रुपये में खरीद सकते हैं. इन बड्स में 10mm लार्ज ड्राइवर्स, ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट और सुपर लो लैटेंसी गेमिंग मोड मिलता है.
Realme Buds Wireless पर सेल के दौरान 300 रुपये की छूट दी जा रही है. ऐसे में ग्राहक इस डिवाइस को 1,499 रुपये में खरीद सकते हैं. ये तीन येलो, ग्रीन और ऑरेंज वाले तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.
Realme Buds Air Neo की बात करें तो ग्राहक सेल के दौरान इन बड्स पर 1,000 रुपये का फायदा उठा सकते हैं और इन्हें 1,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इन बड्स में टच कंट्रोल्स और 13mm बेस बूस्ट ड्राइवर्स दिए गए हैं.
Realme Buds Wireless Pro पर रियलमी की सेल के दौरान 500 रुपये की छूट दी जा रही है. ऐसे में ग्राहक इसे 3,499 रुपये में अपना बना सकते हैं. ये डिवाइस एक्टिव नॉयज कैंसेलेशन, सोनी LDAC Hi-Res ऑडियो, 13.6mm बेस बूस्ट ड्राइवर्स और सुपर लो लैटेंसी मोड जैसे फीचर्स के साथ आता है.
Realme Buds Air Pro की बात करें तो इस पर भी कंपनी 500 रुपये की छूट सेल के दौरान ग्राहकों को दे रही है. ऐसे में ग्राहक इस ऑडियो डिवाइस को 4,499 रुपये में खरीद सकते हैं. ये प्रोडक्ट 10mm बेस बूस्ट ड्राइवर्स, कॉल्स के लिए डुअल माइक नॉयज कैंसेलेशन, 94ms सुपर लो लैंटेसी, क्विक चार्ज और ट्रांसपेरेंसी मोड्स जैसे फीचर्स के साथ आता है.