Amazon ग्रेट रिपब्लिक डे सेल जारी है. इस दौरान ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ढेरों प्रोडक्ट्स पर डील्स और डिस्काउंट्स दिए जा रहे हैं. यहां Oppo, Vivo, Samsung, Realme, Xiaomi, Apple और LG जैसी कंपनियों के प्रोडक्ट्स मौजूद हैं. लेकिन खास तौर पर LG के एक स्मार्टफोन पर डिस्काउंट, बैंक ऑफर्स, एक्सचेंज ऑफर और फ्री ऐमेजॉन प्राइम मेंबरशिप भी दिया जा रहा है. आइए जानते हैं इसके बारे में.
Amazon सेल में LG W30 PRO को 12,350 रुपये में लिस्ट किया गया है. भारत में लॉन्च के वक्त इसकी कीमत 12,490 रुपये थी. साथ ही ग्राहक SBI क्रेडिट कार्ड के साथ इस पर 10 प्रतिशत छूट का फायदा उठा सकते हैं. इस डिस्काउंट के बाद फोन की कीमत 11,115 रुपये हो जाएगी. इसके अलावा ग्राहक एक्सचेंज ऑफर और नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन का भी लाभ ले सकते हैं.
इन सब ऑफर्स के साथ सबसे खास बात ये है कि इस फोन के साथ तीन महीने की कॉम्प्लिमेंट्री प्राइम मेंबरशिप भी दी जा रही है. अगर आपने ऐमेजॉन प्राइम मेंबरशिप का फ्री ट्रायल पहले ही ले लिया हो तो भी आपको इस ऑफर का फायदा मिलेगा.
लेकिन ध्यान रहे इस ऑफर का उन ऐमेजॉन अकाउंट्स को नहीं मिलेगा, जो पहले से ही प्राइम मेंबर हैं. ऐसे में आपको या तो कोई दूसरा अकाउंट रजिस्टर करना होगा या आप ये फ्री मेंबरशिप अपने किसी फ्रेंड को दे सकते हैं.
Amazon Prime मेंबरशिप की कीमत 1 महीने के लिए 129 रुपये और 1 साल के लिए 999 रुपये है. लेकिन तीन महीने को कोई सब्सक्रिप्शन कंपनी ऑफर नहीं करती है. ऐसे में अगर 1 महीने वाले सब्सक्रिप्शन को तीन बार जोड़ा जाए तो आपको फोन के साथ 387 रुपये का फायदा और मिल रहा है.
LG W30 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
ये फोन एंड्रॉयड पाई पर चलता है और इसमें 6.21-इंच HD+ फुलविजन डिस्प्ले मिलता है. ये फोन 4GB रैम और ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर के साथ आता है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 13MP प्राइमरी कैमरा, 5MP सेकेंडरी कैमरा और 8MP टर्शरी कैमरा मिलता है. साथ ही यहां सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा फ्रंट में मिलता है. इसकी बैटरी 4,050mAh की है और यहां फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी यूजर्स को दिया जाता है.