Xiaomi की सेल में बंपर छूट का ऐलान, लेकिन सच्चाई कुछ और, डिस्काउंट के नाम पर पैसे न करें बर्बाद

Xiaomi Super Sale का ऐलान कंपनी ने कर दिया है. सेल में आमतौर पर प्रोडक्ट्स को कम कीमत पर बेचा जा रहा है. लेकिन, इस सेल में जो डिस्काउंट दिया जा रहा है वो छूट पहले से ही Amazon, Flipkart और दूसरी ई-कॉमर्स साइट पर उपलब्ध है.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST
  • 15 मार्च तक चलेगी Xiaomi Super Sale
  • सेल में नहीं है कुछ खास

Xiaomi Super Sale का ऐलान कंपनी ने कर दिया है. Xiaomi Super Sale में कई प्रोडक्ट्स पर छूट दी जा रही है. Xiaomi Super Sale की शुरुआत आज यानी 11 मार्च से हो गई है और ये सेल 15 मार्च तक चलेगी.

इस सेल में HDFC Bank के कार्ड्स और Credit EMI पर 5,000 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है. Xiaomi Super Sale में स्मार्टफोन्स, टीवी, लैपटॉप्स के अलावा कंपनी लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स जैसे पावर बैंक, वेयरेबल्स पर भी डिस्काउंट दे रही है. लेकिन, सच्चाई कुछ और है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-Redmi Watch 2 Lite स्मार्टवॉच SpO2 और 24x7 हार्ट रेट मॉनिटर के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

कंपनी के अफोर्डेबल स्मार्टफोन Redmi 9A Sport को 6999 रुपये में लिस्ट किया गया है. इसके अलावा इसे प्रीपेड ऑर्डर करने पर 700 रुपये का एडिशन डिस्काउंट भी दिया जाएगा. यानी इस स्मार्टफोन की कीमत कम होकर 6,299 रुपये हो जाती है. 

ये डिस्काउंट ई-कॉमर्स साइट Amazon पर भी दिया जा रहा है. यानी सेल में कस्टमर्स को कोई खास फायदा नहीं दिया जा रहा है. इसी तरह कुछ डिस्काउंट के साथ दूसरे प्रोडक्ट्स को भी उपलब्ध करवाया गया है लेकिन, ये छूट पहले से ही Amazon, Flipkart और दूसरी ई-कॉमर्स साइट पर उपलब्ध है.

ऐसे में अगर  आप Xiaomi Super Sale में कोई प्रोडक्ट खरीदने की सोच रहे हैं तो आप पहले उसे दूसरे साइट पर जरूर चेक कर लें. क्योंकि कई प्रोडक्ट्स को कंपनी ने ज्यादा दाम पर लिस्ट करके उस पर डिस्काउंट का ऐलान कर दिया है. 

Advertisement

Redmi Smart TV और Mi TV पर भी कंपनी छूट देने का दावा कर रही है. लेकिन, जैसा की ऊपर बताया गया है इन सब पर मिलने वाली छूट को आप दूसरी साइट पर भी ले सकते हैं. यानी सेल में कस्टमर्स को कोई खास फायदा नहीं दिया जा रहा है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement