Winter Special: बड़े काम के हैं ये गैजेट्स, इलेक्ट्रिक सॉक्स से लेकर ब्लूटूथ वाली टोपी तक, इतनी है कीमत

Winter Special: ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर कई बेहतरीन प्रोडक्ट्स मिलते हैं. इस कैटेगरी में इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट से लेकर सॉक्स और ग्लव्स तक मिलते हैं. यहां तक की यूजर्स ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आने वाली कैप भी मिल रही है. इन प्रोडक्ट्स को आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स से खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इन प्रोडक्ट्स की डिटेल्स.

Advertisement
इलेक्ट्रिक सॉक्स, ग्लव्स और शॉल, जिन्हें चार्ज करके यूज कर सकते हैं आप इलेक्ट्रिक सॉक्स, ग्लव्स और शॉल, जिन्हें चार्ज करके यूज कर सकते हैं आप

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:41 PM IST

सर्दी दस्तक दे चुकी है और पिछले कुछ दिनों से तापमान काफी कम हो गया है. खासकर दिल्ली-एनसीआर और दूसरे उत्तर भारतीय क्षेत्रों में इसका असर दिख रहा है. ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे गैजेट्स की लिस्ट लेकर आए हैं, जो इस सर्दी आपके शरीर को गर्म रखने में मदद करेंगे. आप सोच रहे होंगे कि अगर गैजेट्स ये काम करेंगे, तो फिर कपड़े क्या करेंगे. 

Advertisement

दरअसल, हमने इस लिस्ट में कुछ बेहद खास कपड़ों को शामिल किया है, जो इलेक्ट्रिक फीचर्स के साथ आते हैं. इसमें हीटर वाले ग्लव्स से लेकर ईयरफोन वाली टोपी तक शामिल हैं. आइए जानते हैं इन प्रोडक्ट्स की खास डिटेल्स.

ब्लूटूथ वाली टोपी 

आपने सर्दियों में टोपी पहने बहुत से लोगों को देखा होगा, लेकिन क्या हो अगर ये टोपी आपको गाने सुनने में भी मदद करे. ब्लूटूथ हैट में आपको इन-बिल्ट स्पीकर मिलते हैं.

इसे आप यूएसबी चार्जर की मदद से चार्ज भी कर सकते हैं. इसे यूज करने के लिए आपको अपने फोन या दूसरे डिवाइस टोपी को कनेक्ट करना होगा. ऐमेजॉन पर ऐसी टोपी 1,299 रुपये में मिल रही है. 

चार्जिंग वाली शॉल 

ठंडियों में शॉल बड़े काम आती है. क्या हो अगर आपकी शॉल किसी हीटर की तरह गर्मी देने लगे. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर ऐसी शॉल मिल रही हैं. इन्हें आप USB पोर्ट की मदद से चार्ज कर सकते हैं. इसमें वॉशेबल फैब्रिक दिया गया है. 

Advertisement

इलेक्ट्रिक सॉक्स और ग्लव्स

सर्दियों से बचने के लिए आप इलेक्ट्रिक सॉक्स भी खरीद सकते हैं. ऐमेजॉन पर ऐसे सॉक्स 1700 से 1800 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल रहे हैं. इन सॉक्स को आप चार्ज करने के साथ बिना किसी टेंशन के धो भी सकते हैं.  

इसके अलावा आप इलेक्ट्रिक ग्लव्स भी खरीद सकते हैं, जो लगभग 1500 रुपये की कीमत पर आते हैं. इन प्रोडक्ट्स के अतिरिक्त इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट भी मार्केट में मिलते हैं.

वहीं ब्लैंकेट की बात करें तो आप 1900 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. वहीं कुछ सिंगल बेड के वाले ब्लैंकेट्स एक हजार रुपये से भी कम कीमत पर मिलते हैं. इन प्रोडक्ट्स को आप चार्ज कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement