POCO C50 की पहली सेल, 5000mAh बैटरी और तीन कैमरे, 7 हजार रुपये से कम है कीमत

POCO C50 Sale: एंट्री लेवल बजट में पोको ने हाल में एक नया फोन लॉन्च किया है. POCO C50 की आज पहली सेल है. इस हैंडसेट को आप डिस्काउंट के साथ Flipkart से खरीद सकते हैं. फोन में 5000mAh की बैटरी और AI पावर्ड डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. आइए जानते हैं पोको के इस हैंडसेट की कीमत और दूसरे फीचर्स.

Advertisement
POCO C50 की फ्लिपकार्ट पर आज पहली सेल है POCO C50 की फ्लिपकार्ट पर आज पहली सेल है

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:25 AM IST

POCO ने एंट्री लेवल सेगमेंट में एक नया फोन लॉन्च किया है. हाल में लॉन्च हुए इस फोन की आज यानी 10 जनवरी को पहली सेल है. ब्रांड का ये डिवाइस POCO C-सीरीज का हिस्सा है. इसमें आपको एंट्री लेवल स्पेसिफिकेशन्स मिलते हैं. हैंडसेट को आप दो कलर और दो रैम व स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन में खरीद सकते हैं.

इसमें आपको AI फीचर्स 8MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है. इसमें 10W का चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.

Advertisement

ये फोन हाल में लॉन्च हुए Redmi A1+ का रिब्रांडेड वर्जन है. कंपनी ने इस डिवाइस को पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया था. आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन्स की कीमत और दूसरे फीचर्स. 

POCO C50 की कीमत और सेल 

पोको ने अपने एंट्री लेवल डिवाइस को दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. इसका 2GB RAM + 32GB स्टोरेज वेरिएंट 6,499 रुपये में Flipkart पर मिल रहा है. वहीं इसका 3GB RAM + 32GB स्टोरेज वेरिएंट 7,299 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ है.

10 जनवरी को ये स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. यहां से आप हैंडसेट को 6,249 रुपये और 6,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकेंगे. इस पर 250 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है.

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

ये फोन उन यूजर्स के लिए है, जिन्हें एंट्री लेवल सेगमेंट का डिवाइस खरीदना है. इसमें आपको डुअल सिम सपोर्ट, Android 12 (Go Edition) और 6.52-inch का HD+ डिस्प्ले मिलता है. स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. डिस्प्ले वाटर ड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ आता है. हैंडसेट ऑक्टाकोर MediaTek Helio A22 प्रोसेसर पर काम करता है. 

Advertisement

इसमें आपको 3GB तक RAM का ऑप्शन मिलता है. वहीं 32GB स्टोरेज दिया गया है, जिसे आप माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. स्मार्टफोन AI फीचर्ड डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसका मेन लेंस 8MP का है. फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. 

डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसमें माइक्रो USB पोर्ट, GPS और 3.5mm ऑडियो जैक होल जैसे फीचर्स मिलते हैं. हैंडसेट रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement