OnePlus Nord 2 को भारत में 27,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. लॉन्च के बाद कंपनी ने न तो इसकी कीमत बढ़ाई न ही कम की है. अब इस फोन पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है. यानी अभी OnePlus Nord 2 को लेने का बढ़िया मौका है.
OnePlus Nord 2 को 3,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है. ये डिस्काउंट ई-कॉमर्स साइट Amazon और OnePlus.in पर दिया जा रहा है. इसका मतलब आप OnePlus Nord 2 को आप 25,999 रुपये तक की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं.
ये ऑफर vanilla Nord 2 और नए लॉन्च हुए Nord 2 PAC-MAN Edition पर दिया जा रहा है. Amazon इस पर 2,000 रुपये का एक्स्ट्रा एक्सचेंज वैल्यू भी कुछ सेलेक्टेड हैंडसेट्स पर दे रहा है. ये ऑफर 31 दिसंबर तक वैलिड है.
OnePlus Nord 2 की कीमत
ICICI Bank के कस्टमर्स OnePlus Nord 2 को 3,000 रुपये तक के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. ऑफर में इसके 12GB रैम मॉडल पर 3,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके 8GB रैम वेरिएंट को लगभग 2500 रुपये के डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है.
Amazon पर ICICI Bank कस्टमर्स को फ्लैट 2,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट इसे खरीदने पर दिया जा रहा है. इसका 6GB रैम वेरिएंट सिर्फ OnePlus की ऑफिशियल वेबसाइट पर है जबकि बाकी वेरिएंट्स दोनों प्लेटफॉर्म पर है.
OnePlus Nord 2 के स्पेसिफिकेशन्स
OnePlus Nord 2 में 6.43-इंच की FHD+ Fluid AMOLED स्क्रीन दी गई है. इसका रिफ्रेश रेट 90Hz का है. इसमें Mediatek Dimensity 1200 AI चिपसेट का यूज किया गया है. ये 12GB तक LPDDR4X रैम के साथ आता है.
ये स्मार्टफोन Android 11 पर बेस्ड OxygenOS 11.3 पर चलता है. इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है. इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 32-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन में 4,500mAh की बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है.
aajtak.in