10 हजार रुपये सस्ता हुआ 64MP कैमरे वाला 5G फोन, क्या आपको खरीदना चाहिए?

Motorola Edge 50 Ultra Discount Price: पिछले साल लॉन्च हुए मोटोरोला फोन पर आकर्षक ऑफर मिल रहा है. इस ऑफर का फायदा उठाकर आप हैंडसेट को सस्ते में खरीद सकते हैं. स्मार्टफोन पर 10 हजार रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा आप नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा उठा सकते हैं. आइए जानते हैं फोन की डिटेल्स.

Advertisement
Motorola Edge 50 Ultra Motorola Edge 50 Ultra

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2025,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST

Motorola Edge 50 Ultra 5G पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है. इस डिस्काउंट का फायदा उठाकर आप स्मार्टफोन को कई हजार रुपये सस्ते में खरीद सकते हैं. कंपनी ने इस फोन को पिछले साल लॉन्च किया था. Motorola Edge 60 सीरीज की लॉन्च के बाद ब्रांड ने इसकी कीमत घटा दी है. 

आप इस स्मार्टफोन को ओरिजनल प्राइस से 10 हजार रुपये कम कीमत पर खरीद सकते हैं. इसमें आपको Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर मिलता है. फोन 4500mAh की बैटरी के साथ आता है. 

Advertisement

कितने में मिल रहा है फोन? 

Motorola Edge 50 Ultra को कंपनी ने 59,999 रुपये में लॉन्च किया था. Flipkart पर ये स्मार्टफोन इस वक्त 49,999 रुपये में लिस्ट है. यानी इस पर 10 हजार रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है. अगर आप अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं, तो 13 हजार रुपये तक कीमत और कम करा सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Motorola भारत में जल्द लॉन्च करेगा लैपटॉप, Flipkart पर किया टीज, जानिए डिटेल्स

इस तरह से आप 59,999 रुपये में लॉन्च हुए स्मार्टफोन को 23 हजार के डिस्काउंट के बाद 36,999 रुपये में खरीद पाएंगे. हालांकि, एक्सचेंज वैल्यू फोन की कंडीशन पर निर्भर करती है. स्मार्टफोन पर नो-कॉस्ट EMI का भी विकल्प मिल रहा है. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Motorola Edge 50 Ultra में 6.7-inch का Super HD pOLED डिस्प्ले मिलता है, जो कर्व्ड डिजाइन के साथ आता है. स्क्रीन 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है और इसमें 2800 Nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है. स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर के साथ आता है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Android 15 अपडेट के बाद बेकर हो रहे Motorola के फोन, बार-बार हो रहे क्रैश

इसमें 12GB RAM और 512GB तक स्टोरेज का विकल्प मिलता है. हैंडसेट को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 125W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. हैंडसेट Android 14 पर काम करता है. 

ऑप्टिक्स की बात करें, तो इसमें 50MP के मेन लेंस के साथ 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 64MP का तीसरा कैमरा मिलता है. फ्रंट में कंपनी ने 50MP का सेल्फी कैमरा दिया है. हालांकि, बिना एक्सचेंज ऑफर के ये फोन 49,999 रुपये में मिलेगा. 

क्या आपको खरीदना चाहिए? 

हमारी नजर में आपको 50 हजार रुपये के बजट में Motorola Edge 50 Ultra से ज्यादा बेहतर विकल्प मिल जाएंगे. आप Google Pixel 9a, OnePlus 13s, iQOO 13 और दूसरे फोन्स को ट्राई कर सकते हैं. ये डिवाइस Motorola Edge 50 Ultra के मुकाबले ज्यादा बेहतर हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement