बेडरूम से ऑफिस तक काम आएगा ये प्रोडक्ट, 84 परसेंट का डिस्काउंट, 100 रुपये से भी कम में मिल रहा

Phone Holder: वैसे तो स्मार्टफोन और टैबलेट के लिए कई एक्सेसरीज आती हैं. मगर एक ऐसा प्रोडक्ट है, जो आपके बेडरूम से लेकर ऑफिस तक में यूज हो सकता है. फोन से जुड़ा यह प्रोडक्ट 100 रुपये से कम कीमत पर मिल रहा है. इस पर 84 परसेंट का डिस्काउंट है. इसे आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं. कॉम्पैक्ट होने की वजह से इसे यूज करना और स्टोर करना आसान है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और फायदे.

Advertisement
Phone Holder पर जबरदस्त ऑफर, 84 परसेंट का है डिस्काउंट Phone Holder पर जबरदस्त ऑफर, 84 परसेंट का है डिस्काउंट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST
  • सस्ते में खरीद सकते हैं स्मार्टफोन होल्डर
  • बेडरूम से ऑफिस तक में यूज कर सकते हैं आप
  • ऐमेजॉन पर मिल रहा 84 परसेंट का डिस्काउंट

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर आपको कई सारे प्रोडक्ट्स मिलते हैं. स्मार्टफोन से जुड़ी एक्सेसरीज को आप किफायती कीमत पर खरीद सकते हैं. ऐसा ही एक प्रोडक्ट मोबाइल या टैबलेट स्टैंड है, जो आपके फोन को होल्ड करने का काम करता है. यह बड़े काम की एक्सेसरीज है, जिसका इस्तेमाल आप घर, ऑफिस समेत कई जगहों पर कर सकते हैं. 

वैसे तो इस सेगमेंट में आपको कई ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे. एक अफोर्डेबल मोबाइल स्टैंड की तलाश हम ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर कर रहे थे.

Advertisement

हमारे हाथ एक ऐसा प्रोडक्ट लगा, जिस पर अच्छा खासा डिस्काउंट और 28 हजार से ज्यादा रेटिंग मिली हैं. आइए जानते हैं इस प्रोडक्ट की कीमत और फीचर्स. 

कितने का है प्रोडक्ट और क्या है डिस्काउंट? 

STRIFF PS2_01 मल्टी एंगल मोबाइल होल्डर को आप बेहद कम कीमत पर खरीद सकते हैं. इस पर 84 परसेट का डिस्काउंट मिल रहा है. 499 रुपये की कीमत वाले इस प्रोडक्ट को आप सिर्फ 81 रुपये में खरीद सकते हैं.

STRIFF PS2_01 मोबाइल होल्डर ऐमेजॉन पर उपलब्ध है और इसे 28,843 रेटिंग मिली है. ये प्रोडक्ट दो कलर ऑप्शन- ब्लैक और वॉइट में आता है. जहां ब्लैक वेरिएंट की कीमत 81 रुपये है. वहीं वॉइट वाले के लिए आपको 119 रुपये खर्च करने होंगे. 

क्या है खासियत? 

इसका इस्तेमाल आप मोबाइल या टैबलेट को होल्ड करने के लिए कर सकते हैं. इसे आप 0 डिग्री से 100 डिग्री के व्यूइंग एंगल पर एजडस्ट कर सकते हैं. इस पर आप अपने फोन को किसी भी मोड में हैंडल कर सकते हैं.

Advertisement

इसमें नीचे की ओर रबर पैड दिया गया है, जिससे फोन स्लिप ना हो. प्रोडक्ट साइज में छोटा है, इसलिए कहीं भी कैरी किया जा सकता है. वहीं इसे चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ती है. कोई भी प्रोडक्ट ऑनलाइन खरीदते वक्त यूजर्स के रिव्यू जरूर पढ़ लें. इससे आपको प्रोडक्ट की रियल कंडीशन की जानकारी मिलेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement