सस्ते में मिल रहे Google के 5G फोन्स, Pixel 6a और Pixel 7 पर बंपर डिस्काउंट

Google Pixel 6a, Pixel 7 Discount: एक बेहतरीन कैमरा वाला फोन चाहते हैं, तो Pixel 6a और Pixel 7 को खरीद सकते हैं. दोनों ही स्मार्टफोन्स पर आकर्षक डिस्काउंट मिल रहा है. इन पर आप कई हजार रुपये की बचत कर सकते हैं. दोनों हैंडसेट 5G सपोर्ट के साथ आते हैं. आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहे डिस्काउंट की डिटेल्स.

Advertisement
Google Pixel 7 पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट Google Pixel 7 पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 9:24 AM IST

नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Google Pixel फोन्स पर शानदार ऑफर है. Flipkart से आप Pixel 6a और Pixel 7 को बंपर डिस्काउंट पर खरीद सकेंगे. वैसे तो इस प्लेटफॉर्म पर मोबाइल फोन्स के लिए कोई सेल नहीं चल रही है, लेकिन इन डिवाइसेस पर 10 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. 

दोनों ही स्मार्टफोन्स बेहतरीन कैमरा सेटअप के साथ आते हैं. जहां Pixel 6a को आप 30 हजार रुपये से कम कीमत पर खरीद सकते हैं. वहीं Pixel 7 को भी आप 50 हजार रुपये के बजट में खरीद पाएंगे. आइए जानते हैं दोनों ही स्मार्टफोन्स पर मिल रहे डिस्काउंट की डिटेल्स. 

Advertisement

कितनी मिल रहा डिस्काउंट? 

Pixel 6a को आप Flipkart से खरीद सकते हैं. स्मार्टफोन सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में आता है. इसे आप 29,999 रुपये में खरीद सकते हैं. डिवाइस पिछले साल लगभग 40 हजार रुपये के बजट में लॉन्च हुआ था और अभी आप इसे 30 हजार रुपये के बजट में खरीद सकेंगे. 

वहीं Pixel 7 की बात करें डिस्काउंट के बाद ये फोन 57,099 रुपये में मिल रहा है. इसका ओरिजनल प्राइस 59,999 रुपये है. फोन पर लगभग तीन हजार रुपये का फ्लैट डिस्काउंट है. इसके अलावा आपको 7 हजार रुपये का डिस्काउंट Axis Bank, American Express, SBI, HDFC और ICICI Bank कार्ड पर मिल रहा है. सभी डिस्काउंट के बाद आप फोन को 50,099 रुपये में खरीद सकेंगे. 

क्या आपको ये फोन्स खरीदने चाहिए? 

Pixel 6a एक बेहतरीन स्मार्टफोन है, लेकिन आपको कुछ चीजों को लेकर कॉम्प्रोमाइज करना होगा. स्क्रीन रिफ्रेश रेट 60Hz का है और इसमें आपको स्लो चार्जिंग स्पीड मिलती है. यानी बैटरी और डिस्प्ले के फ्रंट पर आपको कॉम्प्रोमाइज करना होगा. इसके अलावा आपको बेहतरीन कैमरा, कॉम्पैक्ट डिजाइन और दमदार प्रोसेसर मिलेगा. 

Advertisement

वहीं Pixel 7 की बात करें तो इसमें आपको 6.3-inch का Full HD+ डिस्प्ले मिलता है. हैंडसेट 50MP + 12MP के डुअल रियर कैमरा सेटअप और 10.8MP के फ्रंट कैमरा के साथ आता है. हैंडसेट Google Tensor G2 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 4270mAh की बैटरी दी गई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement