Apple का Diwali Offer, आधी कीमत पर मिल रहे Airpods, सिर्फ इन यूजर्स को मिलेगा फायदा

Apple Diwali Offer: ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स के बाद अब तमाम कंपनियां अपने प्लेटफॉर्म पर डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं. दिवाली के मौके पर कई खास ऑफर्स ग्राहकों को लुभाने के लिए दिए जा रहे हैं. ऐसे ही कुछ ऑफर Apple भी दे रहा है. एक ऑफर के तहत कंपनी Airpods को आधी कीमत पर बेच रही है. वहीं कई मैक मॉडल्स पर 10 हजार रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है.

Advertisement
आधी कीमत पर बिक रहे Airpods आधी कीमत पर बिक रहे Airpods

अभिषेक मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:07 AM IST

त्योहारी सीजन में ई-कॉमर्स प्लेटफर्म पर अच्छी डील के साथ तमाम दूसरे ऑफर भी मिलते हैं. कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स खुद डिस्काउंट पर बेच रही हैं, जिसका फायदा उठाकर आप सस्ते में कई प्रोडक्ट्स को खरीद सकते हैं. Apple ने Diwali Offers का ऐलान कर दिया है, जो चुनिंदा मॉडल्स पर मिल रहे हैं. 

इस ऑफर का फायदा उठाकर आप सस्ते में Airpods खरीद सकते हैं. हालांकि, कंपनी ये ऑफर कॉम्बो के रूप में दे रही है. आइए जानते हैं ऐपल के दिवाली ऑफर में क्या बेनिफिट्स मिल रहे हैं. 

Advertisement

Apple Airpods पर क्या है ऑफर? 

दिवाली ऑफर के तहत कंपनी लाइटनिंग केबल वाले Apple Airpods (3rd Gen), मैगसेफ चार्जिंग केस वाले AirPods (3rd generation) और Airpods Pro (2nd Gen) को सस्ते में खरीद सकते हैं. इन डिवाइसेस को आप आधी कीमत पर खरीद सकेंगे. ऐपल ने ये ऑफर अपनी वेबसाइट पर लिस्ट किया है.

ये भी पढ़ें- iPhone का वो फीचर, जो बताता है 'सरकार' आपकी जासूसी तो नहीं कर रही!

हालांकि, ये ऑफर सभी यूजर्स के लिए नहीं है. इन्हें आप iPhone 14 और iPhone 14 Plus के साथ खरीदेंगे, तो आपको बेनिफिट मिलेगा. ऑफर्स की शुरुआत 8 नवंबर से हुई है और 14 नवंबर तक इनका बेनिफिट मिलेगा. इसके साथ कंपनी 6 महीनों के लिए Apple Music का फ्री एक्सेस नए iPhone पर दे रही है. 

इसके अलावा कंपनी Mac पर आकर्षक ऑफर दे रही है. आप 10 हजार रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट HDFC कार्ड पर हासिल कर सकते हैं. ये ऑफर चुनिंदा Mac मॉडल्स पर मिल रहा है. आप No-Cost EMI का भी फायदा उठा सकते हैं. 

Advertisement

कितनी है iPhone 14 की कीमत? 

ऐपल iPhone 14 को आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से 69,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. हालांकि, आप इस डिवाइस पर ज्यादा बेहतर डील Flipkart पर हासिल कर सकते हैं. फ्लिपकार्ट पर ये फोन 56,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिस्ट है. इस पर आपको SBI कार्ड यूज करने पर ऑफर मिल रहा है. 

ये भी पढ़ें- TATA बनाएगा भारत और ग्लोबल मार्केट के लिए iPhone, इस कंपनी का किया अधिग्रहण

इस तरह से आप इस फोन को Apple की आधिकारिक वेबसाइट के मुकाबले ज्यादा बेहतर डील में खरीद सकते हैं. ये फोन 6.1-inch की Super Retina XDR स्क्रीन के साथ आता है. फोन में 12MP + 12MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 12MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस A15 Bionic चिपसेट के साथ आता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement