AirPods 3 लॉन्च होते ही इतना सस्ता हुआ AirPods 2, जानें नई कीमत

Apple ने आखिरकार अपने थर्ड जनरेशन AirPods यानी AirPods 3 को लॉन्च कर दिया है. नए ईयरबड्स की कीमत 18,500 रुपये रखी गई है. साथ ही इन बड्स में स्पैशियल ऑडियो और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Advertisement
AirPods 2 AirPods 2

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 5:26 PM IST
  • Apple ने AirPods 3 को लॉन्च कर दिया है
  • नए ईयरबड्स की कीमत 18,500 रुपये रखी गई है

Apple ने आखिरकार अपने थर्ड जनरेशन AirPods यानी AirPods 3 को लॉन्च कर दिया है. नए ईयरबड्स की कीमत 18,500 रुपये रखी गई है. साथ ही इन बड्स में स्पेशियल ऑडियो और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इस बीच आपको बता दें कि नए बड्स के लॉन्च होते ही कंपनी ने सेकेंड जनरेशन AirPods की कीमत परमानेंट तौर पर घटा दी है.

Advertisement

सेकेंड जनरेशन AirPods की नई बताने से पहले हम आपको नए AirPods 3 के बारे में थोड़ा बता दें. Apple के नए AirPods 3 को AirPods Pro को लॉन्च किए जाने के दो साल बाद लॉन्च किया गया है. AirPods 3 का डिजाइन काफी हद तक AirPods Pro की तरह है. हालांकि, यहां सिलिकॉन ईयर टिप्स नहीं दिए गए हैं.

साथ ही नए बड्स में डायनैमिक हेड ट्रैकिंग के साथ स्पैशियल ऑडियो का सपोर्ट दिया गया है. जोकि, एक प्रीमियम फीचर है. लेकिन, इन बड्स में नॉयज-कैंसिलेशन का फीचर नहीं दिया गया है. बहरहाल, इस बीच नए बड्स के आने के बाद अब कंपनी ने सेकेंड जनरेशन AirPods की कीमत 12,900 रुपये तक घटा दी है. यानी यहां ओरिजनल प्राइस की तुलना में 2,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है.

हालांकि, ये कीमत ज्यादा नहीं है क्योंकि फेस्टिव सेल में AirPods 2 को फ्लिपकार्ट जैसी साइट्स से 9,000 रुपये में भी खरीदा जा सकता है. लेकिन, ये ऑफिशियल प्राइस कट है जो हमेशा बनी रहेगी. हाालांकि, ये बिना वायरलेस चार्जिंग वाला मॉडल है. कंपनी ने वायरलेस चार्जिंग केस वाले मॉडल को बंद कर दिया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement