Amazon Sale में बंपर डिस्काउंट, आधी कीमत पर मिल रहे Smart TV, जानिए ऑफर्स

Amazon Sale: नया टीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Amazon पर चल रही TV Upgrade Days सेल का फायदा उठा सकते हैं. इस सेल में आपको कई ब्रांड्स के टीवी पर आकर्षक ऑफर मिल रहा है. यहां से आप Redmi, Samsung और दूसरे टीवी खरीद सकते हैं. सेल में बैंक डिस्काउंट और दूसरे बेनिफिट्स हैं. आइए जानते हैं सेल की डिटेल्स.

Advertisement
Amazon Sale में स्मार्ट टीवी पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट Amazon Sale में स्मार्ट टीवी पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:53 PM IST

Amazon पर TV Upgrade Days सेल चल रही है. इस सेल में विभिन्न स्मार्ट टीवी पर आकर्षक ऑफर मिल रहा है. Amazon Sale से आप 50 परसेंट तक के डिस्काउंट पर टीवी खरीद सकते हैं. 21 जनवरी से शुरू हुई सेल 27 जनवरी को खत्म हो रही है. इसमें यूजर्स को बैंक डिस्काउंट के अलावा एक्सचेंज ऑफर और दूसरे बेनिफिट्स भी मिल रहे हैं. 

Advertisement

ऐमेजॉन सेल में 10 परसेंट का डिस्काउंट Kotak क्रेडिट कार्ड पर मिल रहा है. ये डिस्काउंट क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड EMI ट्रांजेक्शन पर है. यहां से आप Sony, Samsung और दूसरे ब्रांड्स के टीवी को सस्ते में खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं Amazon Sale में मिल रहे बेनिफिट्स की फुल डिटेल. 

सस्ते में क्या हैं ऑप्शन? 

अगर आप एक अफोर्डेबल ऑप्शन चाहते हैं, तो आप 13,490 रुपये की कीमत पर Samsung का टीवी खरीद सकते हैं. ये कीमत ब्रांड के 32-inch स्क्रीन साइज वाले वेरिएंट की है. वहीं OnePlus का स्मार्ट टीवी 14,999 रुपये में मिल रहा है.

आप Redmi के 32-inch स्क्रीन साइज वाले टीवी को 13,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा आपको कुछ ऑप्शन लगभग 10 हजार रुपये के बजट में मिल जाएगा. वहीं कुछ ऑप्शन 10 हजार रुपये से कम के भी हैं.

Advertisement

43-inch में भी आपको मिलेगा ऑप्शन

आपको 29,999 रुपये में वनप्लस का स्मार्ट टीवी मिल जाएगा. ये कीमत OnePlus Y-सीरीज के 43-inch मॉडल की है. इस सेगमेंट में LG का 4K स्मार्ट टीवी 30,990 रुपये में मिल जाएगा.

वहीं Hisense के 43-inch स्क्रीन साइज वाले वेरिएंट की कीमत 27,990 रुपये है. आप Redmi का टीवी 26,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा आपको Amazon Sale में वनप्लस, सोनी, रेडमी और सैमसंग समेत दूसरे ब्रांड्स के प्रीमियम टीवी भी खरीद सकते हैं.

इन टीवी पर भी आपको आकर्षक ऑफर मिलेगा. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर टीवी के साथ ही Smartphone Upgrade Days Sale भी चल रही है. यहां से आप स्मार्टफोन्स को अफोर्डेबल प्राइस पर खरीद सकते हैं. कुछ फोन्स पर आपको बेहतरीन डील्स मिल सकती हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement