Amazon पर शुरू हुई मोबाइल सेल, 40 परसेंट तक मिल रहा डिस्काउंट, Xiaomi से OnePlus तक पर है ऑफर

Amazon Sale शुरू हो गई है और इसमें स्मार्टफोन्स पर आकर्षक डिस्काउंट मिल रहा है. अगर आप एक अफोर्डेबल स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो इस सेल का फायदा उठा सकते हैं. सेल में OnePlus, Xiaomi, Redmi, Realme और Tecno समेत कई ब्रांड्स के डिवाइसेस पर ऑफर मिल रहा है.

Advertisement
Amazon Sale Amazon Sale

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:44 AM IST
  • 10 अप्रैल से शुरू हुई Amazon Fab Phone Fest सेल
  • 14 अप्रैल तक चलेगी Amazon Sale
  • 40 परसेंट तक डिस्काउंट पर मिलेंगे स्मार्टफोन और एक्सेसरीज

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर नई सेल शुरू हो गई है. 10 अप्रैल यानी आज से Fab Phone Fest सेल शुरू हुई है, जो 14 अप्रैल तक चलेगी. इस सेल में स्मार्टफोन्स और मोबाइल एक्सेसरीज पर 40 परसेंट तक का डिस्काउंट मिलेगा. Amazon Sale में 10 परसेंट का डिस्काउंट SBI क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजेक्शन पर मिल रहा है.

इसके अलावा कंज्यूमर्स एक्सचेंज ऑफर और नो-कॉस्ट ईएमआई का भी फायदा मिल रहा है. यानी इस सेल से आप अफोर्डेबल प्राइस पर हैंडसेट खरीद सकते हैं. आइए जनते हैं सेल में मिल रहे बेहतरीन ऑफर्स की डिटेल्स. 

Advertisement

10 हजार रुपये से कम में मिल रहे ये फोन्स

अगर आप एक अफोर्डेबल और बजट फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Amazon Sale में आपको कई ऑप्शन मिल जाएंगे. सेल में Tecno Pop 5 स्मार्टफोन 5,940 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिलेगा.

इस हैंडसेट का प्राइस 6,599 रुपये है और इस पर बैंक डिस्काउंट व दूसरे ऑफर्स मिल रहे हैं. वहीं 6,999 रुपये की कीमत वाले Redmi 9A Sport को आप 6,299 रुपये की कीमत पर डिस्काउंट के बाद खरीद सकेंगे. Tecno Spark 8 Pro को आप सेल में 9 हजार रुपये में खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत 9,999 रुपये है. 

10 हजार रुपये से ऊपर क्या हैं ऑप्शन?

वहीं अगर आपका बजट 10 हजार रुपये से ऊपर का है, तो Realme Narzo 50A को आप 10,562 रुपये में खरीद सकेंगे. जबकि 12,999 रुयपे की कीमत वाला Redmi Note 11 स्मार्टफोन 11,999 रुपये में मिल रहा है. Oppo A15s को सेल से 9,990 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है, जिसकी कीमत 10,990 रुपये है. Redmi 10 Prime इस सेल में 12,499 रुपये में मिल रहा है. 

Advertisement

मिड रेंज में ये हैं ऑफर्स

20 हजार या इससे ऊपर के बजट में भी प्लेटफॉर्म कई ऑफर्स दे रहा है. OnePlus Nord CE 2 5G को आप 21,999 रुपये में खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत 23,999 रुपये है. इस फोन में 64MP का AI ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है.

Xiaomi 11 Lite NE 5G 20,999 रुपये में मिल रहा है. OnePlus Nord 2 5G को आप 27,999 रुपये में खरीद सकते हैं. iQOO Z5 इस सेल में 20,9990 रुयपे में मिल रहा है. इसके अलावा सेल में वनप्लस के फ्लैगशिप स्मार्टफोन और ऐपल के iPhone पर भी ऑफर है. आप iQOO के डिवाइसेस को भी डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement