Rat Repellent: कार में चूहों की होगी नो-एंट्री, बड़े काम का है यह डिवाइस, जानिए कीमत और फीचर्स

Rat Repellent: अगर आप भी चूहों से परेशान हैं, तो Rat Repellent का इस्तेमाल कर सकते है. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर इस तरह के कई प्रोडक्ट्स मौजूद हैं. इनकी मदद से आप अपनी कार में चूहों की एंट्री को रोक सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी खास बातें.

Advertisement
Rat Repellent: चूहों में मिलेगी निजात, यूज करें ये डिवाइस Rat Repellent: चूहों में मिलेगी निजात, यूज करें ये डिवाइस

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2022,
  • अपडेटेड 2:52 PM IST
  • कार के लिए अलग आते हैं Rat Repellent
  • ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं आप
  • 24x7 काम करता है यह डिवाइस

गर्मी और बरसात के मौसम में चूहों का कहर भी बढ़ जाता है. घर के साथ-साथ चूहे कार को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं. अगर आपकी कार में गलती से भी एक चूहे की एंट्री हो जाए, तो समझिए कई हजार रुपये का नुकसान हो सकता है. गाड़ी में घुसा चूहा कई तार काट सकता है और दूसरे तरीके के नुकसान कर सकता है.

Advertisement

बेहतर होगा कि इसकी संभावना होने पर आप तुरंत चूहों की एंट्री रोकें. वैसे चूहों को कार में घुसने से रोकने के लिए आप पूरे दिन चौकेदारी नहीं कर सकते हैं.

इस तरह की समस्या से निपटने के लिए हम किसी प्रोडक्ट की तलाश में थे और हमारे हाथ गाड़ियों के लिए Rat Repellent लगा. इसकी मदद से आप चूहों की एंट्री को रोक सकते हैं. आइए जानते हैं इन प्रोडक्ट्स की डिटेल्स. 

बड़े काम का है यह डिवाइस

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर आपको कई सारे Rat Repellent मिल जाएंगे. स्पेशली कार के लिए आने वाले Rat Repellent की कीमत थोड़ी ज्यादा होती है. ऐसा ही एक प्रोडक्ट हमें मिला, जो अल्ट्रा सोनिक साउंड की मदद से चूहों की एंट्री बैन करता है.

CARCAT ब्रांड का Rat Repellent एलईडी लाइट और टच की-कॉन्फिग्रेशन फीचर के साथ आता है. इसे सेट करना बहुत आसान है. आपको यह डिवाइस कार की बोनट में लगाना होगा, जिससे चूहे एंट्री नहीं कर सकेंगे.

Advertisement

अल्ट्रा सोनिक साउंड की मदद से यह चूहों से आपकी कार को 27x7 बचाएगा. इसमें आपको तीन मोड मिलते हैं. कंपनी की मानें तो यह डिवाइस 94 परसेंट तक काम करता है. डिवाइस को आपको कार की बैटरी से कनेक्ट करना होगा. 

कितनी है की कीमत? 

CARCAT के Rat Repellent की कीमत 4,455 रुपये है. यह कीमत डिवाइस के फोर्थ जनरेशन वेरिएंट की है. डिवाइस को आप EMI पर भी खरीद सकते हैं. वैसे आपको ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर दूसरे ऑप्शन भी मिल सकते हैं, जिनकी कीमत कम होगी. इस डिवाइस को अच्छी रेंटिंग मिली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement