Amazon Offer: बड़े काम का है ये Mini Fridge, 3 हजार रुपये से भी कम है दाम

Amazon Offer: क्या आप एक Mini Fridge या Car Refrigerator की तलाश में है? हम आपके 3 हजार रुपये से कम कीमत में एक अफोर्डेबल ऑप्शन लेकर आए हैं, जिसे आप कार या ऑफिस में इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी खास बातें.

Advertisement
Car Refrigerator/Mini Fridge Car Refrigerator/Mini Fridge

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:04 PM IST
  • Amazon पर मिल रहा Mini Fridge
  • कार के साथ ऑफिस में भी कर सकते हैं इस्तेमाल
  • वॉर्मर का भी करता है काम

गर्मी आने वाली है और आपको Fridge/ Refrigerator की जरूरत पड़ेगी. वैसे तो Refrigerator के लिए मार्केट में कई ऑप्शन हैं. सिंगल डोर के लेकर इंस्टैंट आइस क्यूब वाले, आपको कई तरह के Refrigerator मिलते हैं. लेकिन हम आपके लिए पोर्टेबल रेफ्रिजरेटर का ऑप्शन लेकर आए हैं. इसे आप Mini Fridge भी कह सकते हैं. 

क्या है खासियत?

कहीं घूमने जाना हो या फिर कार में कोल्ड ड्रिंक ठंडी करनी हो. यह रेफ्रिजरेटर आपके काफी काम आ सकता है. इसे आप ऑफिस में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. छोटे साइज वाला यह डिवाइस न सिर्फ रेफ्रिजरेटर का काम करेगा बल्कि आप इसे वॉर्मर की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें आपको कोल्ड और हॉट दोनों का ही ऑप्शन मिलता है. इस तरह से आप अपनी ड्रिंक ठंडी कर सकते हैं और अपनी लिए पानी भी गर्म कर सकते हैं. 

Advertisement

Mini Fridge Price

Amazon पर हमें इस तरह का एक प्रोडक्ट मिला, जो अफोर्डेबल प्राइस पर आता है. 2,999 रुपये की कीमत वाला GEN का पोर्टेबल इलेक्ट्रिक Fridge आप Amazon से खरीद सकते हैं. इसका साइज 10x10x10 सेंटीमीटर का है. 7 लीटर की क्षमता वाले इस मिनी रेफ्रिजरेटर को आप कार में इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि, इसमें आपको फ्रीजर का ऑप्शन नहीं मिलता है. 

कैसे कर सकते हैं यूज?

इसके आप DC केबल के जरिए अपनी कार से कनेक्ट कर सकते हैं. DC पोर्ट के साइड में ही आपको Hot और Cool का भी ऑप्शन मिलता है, जिसकी मदद से आप इसे पोर्टेबल रेफ्रिजरेटर या फिर वॉर्मर बना सकते हैं. इसमें टॉप पर आपको कप होल्डर भी दिए गए हैं. मिनी रेफ्रिजरेटर में 7 लीटर का स्पेस है, जिसमें आप कई आइटम्स को रख सकते हैं.

Advertisement

इसे कार के साथ ऑफिस में भी इस्तेमाल किया जा सकता है.  Amazon पर यह प्रोडक्ट 25 परसेंट के लिस्टिंग डिस्काउंट पर उपलब्ध है. इसका लिस्टिंग प्राइस 3,999 रुपये है, जो लिस्टिंग डिस्काउंट के बाद 2,999 रुपये हो जाता है. इसका वजन 490 ग्राम है और लिस्टिंग के मुताबिक ये प्रोडक्ट Made In India है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement