Advertisement

टेक डील्स

OTP और फिंगरप्रिंट से खुलेगा दरवाजा, पुराना डोर बन जाएगा स्मार्ट, मीलों दूर से कर पाएंगे कंट्रोल

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 8:05 PM IST
  • 1/7

घर को सिक्योर रखने के लिए लोग कई तरह के लॉक लगते हैं. क्या हो अगर आपके घर का दरवाजा भी फोन की तरह हो जाए. जैसे आप फोन को ओपन करने के लिए पिन एंटर करते हैं, ऐसे ही आपको घर को खोलने के लिए भी पिन या पासवर्ड डालना हो. मार्केट में कई ऐसे ऑप्शन हैं, जो आपके मेन डोर को स्मार्ट डोर बना सकते हैं.  (Photo: Amazon)

  • 2/7

इसके लिए आपको दरवाजे के सामान्य लॉक को स्मार्ट लॉक से रिप्लेस करना होगा. मार्केट में आपको स्मार्ट लॉक के कई विकल्प मिल जाएंगे, जिसमें से कुछ की डिटेल्स हम लेकर आए हैं. दरअसल, स्मार्ट लॉक में कई तरह के लॉक का ऑप्शन मिलता है. आप पिन, फिंगरप्रिंट, NFC कार्ड या रिमोट OTP के जरिए दरवाजे को अनलॉक कर सकते हैं. (Photo: Amazon)

  • 3/7

Godrej का स्मार्ट लॉक आप अपने दरवाजे के लिए खरीद सकते हैं. लकड़ी के दरवाजों पर इसे इस्तेमाल किया जा सकता है. ये स्मार्ट लॉक 5 तरीके से ओपन किया जा सकता है. इसकी कीमत 12500 रुपये है. इस पर बैंक डिस्काउंट और कूपन डिस्काउंट भी मिल रहा है. इसमें फिंगरप्रिंट, पिन, RFID कार्ड और रिमोट एक्सेस मिलता है. (Photo: Amazon)

Advertisement
  • 4/7

दूसरा ऑप्शन Atomberg Azhero है. ये स्मार्ट लॉक 6 तरीके से ओपन किया जा सकता है. इसकी कीमत 9999 रुपये है, जिसे आप ऐमेजॉन से खरीद सकते हैं. स्टेनलेस स्टील से बना ये लॉक दरवाजों को नेक्स्ट लेवल की प्रोटेक्शन ऑफर करता है. कंपनी इसके साथ दो साल की वारंटी और फ्री इंस्टॉलेशन भी ऑफर कर रही है. (Photo: Amazon)

  • 5/7

Qubo भी ऐसे स्मार्ट डोर लॉक ऑफर करता है. ब्रांड का स्मार्ट डोर लॉक 8,490 रुपये में आता है. वैसे अलग-अलग वेरिएंट की कीमत अलग-अलग होती है. इसके साथ फ्री इंस्टॉलेशन भी मिल रहा है. इसे आप पासकोड, OTP के जरिए, फिंगरप्रिंट के जरिए ओपन कर सकते हैं. आप एक्सेस कार्ड का इस्तेमाल करके भी इस डोर को ओपन कर सकते हैं. (Photo: Amazon)

  • 6/7

अर्बन कंपनी की ओर से आने वाला Native Lock Pro भी अच्छा विकल्प है. हालांकि, ये दूसरे प्रोडक्ट्स के मुकाबले महंगा है. कंपनी इसके साथ 3 साल की वारंटी दे रही है. इसकी कीमत 16,199 रुपये है और इंस्टॉलेशन फ्री मिलेगा. ये डोर इन-बिल्ट कैमरा और 7 तरीकों से अनलॉक ऑप्शन के साथ आता है. (Photo: Amazon)

Advertisement
  • 7/7

Golens X28 स्मार्ट डोर लॉक का इस्तेमाल भी आप कर सकते हैं. इसकी कीमत 14,709 रुपये है. इसमें एडवांस फेस रिकॉग्निशन का फीचर दिया गया है. यानी ये आपका चेहरा देखकर भी अनलॉक हो सकता है. इसमें HD कैमरा और डोरबेल भी इनबिल्ट है. इसे आप 7 तरीके से लॉक और अनलॉक कर सकते हैं.(Photo: Amazon)

Advertisement
Advertisement