नए ईयरबड्स खरीदना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ ऑप्शन्स लेकर आए हैं. आपको अलग-अलग बजट में कई सारे विकल्प मिल सकते हैं. इस आकर्टिकल में हम 2000 रुपये के बजट में आने वाले ईयरबड्स की चर्चा करेंगे. वैसे तो मार्केट में आपको इस बजट में कई ऑप्शन मिल जाएंगे, लेकिन हमने कुछ चुनिंदा मॉडल्स को शामिल किया है. (Photo: ITG)
हमने उन ईयरबड्स ब्रांड्स को शामिल किया, जिनका मार्केट में नाम है. यानी ज्यादातर लोग इन ब्रांड्स को जानते हैं. साथ ही इनकी आफ्टर सेल सर्विस भी दूसरे के मुकाबले बेहतर है. हमने बोट, वनप्लस, CMF और रियलमी जैसे ब्रांड्स के ईयरबड्स को इस लिस्ट में शामिल किया है. आइए जानते हैं आपके लिए कौन-सा मॉडल बेस्ट है. (Photo: ITG)
OnePlus Nord Buds 3 इस बजट में एक अच्छा ऑप्शन है. इसकी कीमत 1999 रुपये है. इसे आप 5 कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. हालांकि, कलर के हिसाब से कीमत बदल सकती है. ये बड्स एक्टिव नॉयस कैंसिलेशन, डुअल कनेक्टिविटी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. इस बजट में एक बेस्ट ऑप्शन्स में से एक है. (Photo: ITG)
अगर आप वनप्लस के साथ नहीं जाना चाहते हैं, तो इस सेगमेंट के पॉपुलर ब्रांड boAt को चुन सकते हैं. ब्रांड का निर्वाण स्पेस मॉडल आपको 1699 रुपये में मिल जाएगा. इसमें एक्टिव नॉयस कैंसिलेशन, 360 डिग्री स्पेशल ऑडियो, गूगल फास्ट पेयरिंग जैसे फीचर मिलते हैं. इसका डिजाइन भी मार्केट में मौजूद दूसरे बड्स से अलग है. (Photo: boAt)
रियलमी का T310 बड्स भी अच्छा मॉडल है. इन ईयरबड्स की कीमत 1999 रुपये है, जिसे आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं. इसे भी आप 5 अलग-अलग कलर में खरीद सकते हैं. कंपनी का दावा है कि आप इसे सिर्फ 10 मिनट चार्जर करके 5 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें हाईब्रिड नॉयस कैंसिलेशन का फीचर मिलता है. (Photo: Realme)
इसके अलावा दो हजार रुपये से कम बजट में आपको CMF के ईयरबड्स मिल जाएंगे. CMF Nothing का सब-ब्रांड है. आप CMF Buds 2a को 1799 रुपये में खरीद सकते हैं. ये बड्स भी पांच कलर ऑप्शन में मिलेंगे. इसमें आपको 35 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है. सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग में ये ईयरबड्स 89 मिनट्स तक यूज किए जा सकते हैं. (Photo: CMF)
इस बजट में आपको Mivi Superpods Concerto भी मिल जाएगा. इसमें 3D साउंडस्टेज, Hi-res ऑडियो और ANC जैसे फीचर मिलेंगे. आप इन बड्स को 1999 रुपये में खरीद सकते हैं. सिर्फ 10 मिनट चार्ज करके आप कई घंटों तक इसे इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे सात कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है. (Photo: ITG)