Shorts नाम का फीचर लाने की तैयारी में YouTube, TikTok को मिलेगी टक्कर

YouTube एक फीचर लाने की तैयारी कर रहा है, जिससे यूजर्स TikTok की तरह शॉर्ट वीडियोज बना सकेंगे. इसे Shorts नाम से जाना जाएगा.

Advertisement
Photo For Representation Photo For Representation

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 8:19 PM IST

YouTube एक फीचर लाने की तैयारी कर रहा है, जिससे यूजर्स TikTok की तरह शॉर्ट वीडियोज बना सकेंगे. मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी फिलहाल इस फीचर पर काम कर रही है और 2020 के अंत तक इसे लॉन्च कर दिया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे ‘Shorts' नाम से जाना जाएगा. इस फीचर के जरिए यूट्यूब का लक्ष्य TikTok से मुकाबला करना होगा.

Advertisement

कुछ समय पहले लॉन्च हुए TikTok ने शॉर्ट वीडियो फॉर्मेट वाला होने के चलते काफी लोकप्रियता हासिल की है. अब यूट्यूब भी क्रिएटर्स को ऐसा ही कुछ ऑफर करना चाहता है. द इंफॉर्मेशन ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि यूट्यूब 'शॉर्ट्स' नाम के फीचर पर काम कर रही है, जिसे मौजूदा मोबाइल ऐप के तहत ही लॉन्च किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: 120Hz डिस्प्ले, 64MP कैमरे वाले POCO X2 की कीमत इतनी बढ़ी

रिपोर्ट के मुताबिक ये स्पेशल फीड के फॉर्म में होगा, जिसमें यूजर्स द्वारा बनाए गए शॉर्ट वीडियो क्लिप्स का लिस्ट शामिल होगा. गूगल को बड़े लाइसेंस्ड म्यूजिक और सॉन्ग कैटेलॉग का भी फायदा होगा, जिसे क्रिएटर्स कंटेंट बनाने के लिए इस्तेमाल कर पाएंगे. बहरहाल ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि यूट्यूब कैसे नए फीचर को अपने मौजूदा ऐप में जगह देता है.

Advertisement

याद के तौर पर बता दें ByteDance द्वारा साल 2016 में चीन में टिकटॉक के वेरिएंट को A.me (बाद में Douyin) के नाम से उतारा गया था. इससे यूजर्स 3 से 60 सेकेंड की लेंथ का शॉर्ट लूपिंग वीडियोज बना पाते थे. बाद में ByteDance द्वारा musical.ly को खरीदे जाने और इसे TikTok के साथ मर्ज किए जाने के बाद इस ऐप को दुनियाभर में साल 2018 में उपलब्ध कराया गया था. तब से ये ऐप युवाओं के बीच काफी पॉपुलर बना हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement