Amazon Fire TV पर आया YouTube का ऑफिशियल ऐप

YouTube Official App अब Amazon Fire TV पर उपलब्ध है. कई महीनों से Google ने ऐमेजॉन के इस प्लेटफॉर्म से अपना ऐप हटा रखा था. 

Advertisement
Representational Image Representational Image

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 10:30 AM IST

Amazon Fire TV यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. लंबे समय तक के लिए Google ने अपने YouTube ऐप को Amazon Fire TV प्लेटफॉर्म से हटा लिया था. लेकिन अब YouTube का ऑफिशियल ऐप FireTV डिवाइस पर उपलब्ध होगा. इसका ऐलान तो पहले ही किया गया था, लेकिन आज से Amazon Fire TV यूजर्स अब ऑफिशियल YouTube ऐप यूज कर पाएंगे.

Advertisement

इसके साथ ही अब Amazon Prime Video स्ट्रीमिंग सर्विस का सपोर्ट अब Google Chromecast पर भी मिलेगा. क्योंकि इससे पहले तक ऐसा नहीं था. इसके अलावा Android TV डिवाइस पर भी अब Amazon Prime Video मिलेगा. कुल मिला कर ये है कि Amazon और Google ने मिल जुल कर काम करने का फैसला किया है.

Amazon के मुताबिक YouTube का ऑफिशियल ऐप इन डिवाइस में उपलब्ध होगा.

--- Fire TV Stick (2nd Gen)

--- Fire TV Stick 4K

--- Fire TV Cube

--- Fire TV Stick Basic Edition

Amazon के मुताबिक कस्टमर्स नया ऑफिशियल YouTube ऐप को ‘Your Apps and Channels’ वाले Row में पा सकते हैं. कंपनी ने कहा है कि Fire TV पर दिया जाने वाला ऑफिशियल YouTube App पहले से बेहतर है और अब इसमें Alexa Voice Control का सपोर्ट भी दिया गया है. यानी बोल कर YouTube ऐप के वीडियोज कंट्रोल कर सकते हैं.  

Advertisement

पहली बार ऐप ओपन करते ही डाउनलोड का ऑप्शन दिया जाएगा. डाउनलोड और इंस्टॉलेशन के प्रॉसेस के बाद आप ये बोल सकते हैं – Alexa, open youtube या ऐप पर क्लिक करके साइन इन कर सकते हैं. साइन इन न भी करें तो आप इसे यूज कर सकते हैं.

गौरतलब है कि जब से गूगल ने ऐमेजॉन Firestick से YouTube का ऑफिशियल ऐप हटाया था, तब से यूजर्स Fire TV पर ब्राउजर के जरिए यूट्यूब यूज कर रहे थे. इसके लिए या तो फायरफॉक्स या सिल्क ब्राउजर का सहारा लेना होता था और ये तरीका ऑफिशियल ऐप जितना स्मूद नहीं था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement