एक बार चार्ज करने पर हफ्ते भर चलेगी स्मार्टफोन की बैटरी

मोबाइल की बैटरी बार-बार चार्ज करने के झंझट से मिलेगा छुटकारा. अब एक नई तकनीक की मदद से एक बार चार्ज करने पर स्मार्टफोन की बैटरी हफ्ते भर तक चलेगी.

Advertisement
बार-बार बैटरी चार्ज करने के झंझट से मिलेगा छुटकारा बार-बार बैटरी चार्ज करने के झंझट से मिलेगा छुटकारा

स्वाति गुप्ता

  • लंदन,
  • 11 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST

अब एक नई तकनीक की मदद से एक बार चार्ज करने पर स्मार्टफोन की बैटरी हफ्ते भर तक चलेगी. इस साल जनवरी में लास वेगास में हुए कंज्यूमर इलेक्ट्रिॉनिक शो में टेक्नोलॉजी के उत्साही लोग बस एक ही मांग कर रहे थे कि उनके मोबाइल की बैटरी कैसे ज्यादा से ज्यादा चल पाए.

ज्यादातर लोगों की एक ही दिक्कत
फॉर्चून ने अपने सर्वे के आधार पर बताया कि जब लोगों से पूछा गया कि उनकी किस तकनीक को पाने की इच्छा है तो ज्यादातर का कहना है कि बार-बार बैटरी चार्ज करने के झंझट से छुटकारा दिलाओ.

Advertisement

इंटेलीजेंट एनर्जी ने ढूंढा समाधान
उनकी मांग को पूरा करने के लिए ब्रिटेन की एक 27 साल पुरानी कंपनी इंटेलीजेंट एनर्जी, ने समाधान ढूंढ निकाला है. यह कंपनी नई ऊर्जा के क्षेत्र में काम करती है. यह कंपनी अब बड़े स्मार्टफोन निमार्ताओं से समझौता कर हाइड्रोजन फ्यूल सेल तकनीक को मोबाइल फोन में लगाने जा रही है. इस तकनीक के इस्तेमाल से केवल एक चार्ज पर ही बैटरी काफी दिन तक चलेगी.

बनाई गई हाइब्रिड बैटरी
इस तकनीक की मदद से हाइब्रिड बैटरी बनाई गई है. लेकिन इसके लिए पारंपरिक बैटरियों को चार्जर
से जोड़ने के अलावा उसमें समय-समय पर हाइड्रोजन गैस भरने की भी जरूरत पड़ती है. वहीं, हाइड्रोजन और ऑक्सीजन के बीच रसायनिक प्रक्रिया से जहां ऊर्जा पैदा होती है, वहीं इसके अवशिष्ट के रूप में पानी निकलता हैं. कंपनी इस तकनीक को स्मार्टफोन कंपनियों के साथ मिलकर उन्नत बनाने पर काम कर
रही है.

Advertisement

इसी कंपनी ने बोइंग के लिए 2008 में बैटरी से चलने वाला हवाई जहाज बनाया था. वहीं 2010 में इसने लंदन की गलियों में फ्यूल सेल हाइब्रिड ब्लैक कैब को लाने में सहयोग किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement