स्मार्टफोन का यह सेंसर बताएगा दीवार उस पार क्या है

एक नए उपकरण और एप 'वालाबोट डीआईवाई' के जरिए आप दीवारों के अंदर के तार, पाइप, प्लास्टिक की वस्तुओं के अलावा दूसरी चीजों का पता लगा सकते हैं.

Advertisement
Walabot Walabot

मुन्ज़िर अहमद / IANS

  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 12:27 PM IST

इजरायल की एक थ्री-डी सेंसर इमेजिंग कंपनी ने एक ऐसा उपकरण बनाया है जो आपके घर की दीवारों के अंदर छिपी चीजों के बारे में बता सकता है. वेबसाइट 'पॉपुलर मैकेनिज्म डॉट कॉम' की रिपोर्ट के मुताबिक, एक नया उपकरण और एप 'वालाबोट डीआईवाई' के जरिए आप दीवारों के अंदर के तार, पाइप, प्लास्टिक की वस्तुओं के अलावा दूसरी चीजों का पता लगा सकते हैं.

Advertisement

'वायेर' के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और सह-संस्थापक राविव मेलामेड ने एक बयान में कहा, 'इस उपकरण की मदद से नेत्रहीनों को सामने पड़ने वाली चीजों को नजरअंदाज करने में भी मदद मिल सकती है'

इसके साथ ही अगर आपके बुढ़े माता-पिता शॉवर में गिर गए हैं, तो यह उस बारे में भी आपको सचेत कर देगा.

इस उपरकरण की कीमत 200 डॉलर है और यह केवल एंड्रॉयड फोन पर काम करता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement