25 मई को शाओमी लॉन्च करेगी Mi Drone

चीनी कंपनी शाओमी 25 मई को एक ड्रोन लॉन्च करने वाली है. जानिए कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट ने इसके बारे में क्या कहा है.

Advertisement
लॉन्च होगा शाओमी का ड्रोन लॉन्च होगा शाओमी का ड्रोन

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2016,
  • अपडेटेड 11:32 AM IST

चीन की टेक दिग्गज शाओमी अपने पहले Mi ड्रोन लॉन्च करने के लिए तैयार है. कंपनी के ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट ह्यूगो बारा ने माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर इस ड्रोन का टीजर पोस्ट किया है. इसके मुताबिक इसे 25 मई को लॉन्च किया जा सकता है.

कंपनी ने ऑफिशिल फोरम पर भी इसके बारे में लिखा है. इसमें कहा गया है कि जल्द ही कुछ बेहतरीन उड़ने वाली डिवाइस आएगी. इसके अलावा यहां एक वीडियो टीजर पोस्ट किया गया है जिसमें इस ड्रोन दिखाया गया है. इस ड्रोन में लगे कैमरे को ज्यादा प्रमुखता दी गई है. उम्मीद है कि कंपनी 4K रिकॉर्डिंग से लैस ड्रोन पेश करेगी जिसे कैमरे के तौर पर यूज किया जा सकेगा.

Advertisement

फिलहाल इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है और यह भी साफ नहीं है कि यह कॉमर्शियल होगा या यूजर बेस्ड. एक्सपर्ट्स इसे क्वॉड कॉप्टर बता रहे हैं और कंपनी इसपर लॉन्च से पहले तक लोगों को सस्पेंस में रखना चाहती है. तो आप भी इंतजार कीजिए शाओमी के नए ड्रोन का.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement