25 फरवरी को भारत में लॉन्च होगा Xiaomi का नया हेडफोन, आया टीजर

शाओमी भारत में 25 फरवरी को नया हेडफोन लॉन्च करेगा. कंपनी ने इसके लिए अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर एक टीजर जारी किया है.

Advertisement
Photo For Representation Photo For Representation

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:13 PM IST

Xiaomi ने नए हेडफोन की लॉन्चिंग के लिए टीजर जारी किया है. नए टीजर के मुताबिक शाओमी 25 फरवरी को भारत में नया हेडफोन लॉन्च करेगा. कंपनी ने ट्विटर पर अपने ऑफिशियल हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया है. यहां शॉर्ट वीडियो में केबल और 'इलेक्ट्रिफाइंग साउंड एक्सपीरियंस' टैगलाइन नजर आ रहा है. इसके अलावा शाओमी ने ये भी जानकारी दी है कि नए ऑडियो डिवाइस में HD ऑडियो का सपोर्ट होगा.

Advertisement

जारी टीजर के मुताबिक अपकमिंग हेडफोन्स में डुअल डायनैमिक ड्राइवर्स के जरिए परफेक्ट बैलेंस्ड साउंड आउटपुट भी मिलेगा. शाओमी के मौजूदा ऑडियो प्रोडक्ट लाइनअप में मी ईयरफोन्स, मी ईयरफोन्स बेसिक और मी स्पोर्ट्स ब्लूटूथ ईयरफोन्स बेसिक शामिल हैं. यहां एक मी सुपर बेस वायरलेस हेडफोन्स भी मौजूद है. उम्मीद है कि शाओमी जल्द ही नए ऑडियो प्रोडक्ट के बारे में और भी जानकारियां देगा.

ये भी पढ़ें: सेल: Realme के इन दो स्मार्टफोन्स पर मिल रहा भारी डिस्काउंट

इसके अलावा आपको बता दें उम्मीद ये भी की जा रही है कि शाओमी जल्द ही भारत में Mi 10 5G डिवाइस को भी भारत में लॉन्च करेगा. शाओमी ने भारत में हाल ही में 25 दिनों की बैटरी के साथ अपने नए Xiaomi Mi Electric Toothbrush T300 को भी लॉन्च किया है. इस इलेक्ट्रिक टूथब्रश की कीमत 1,299 रुपये रखी गई है.

Xiaomi ने बीते दिनों भारत में अपने आउटडोर ब्लूटूथ स्पीकर को भी लॉन्च किया है. भारत में इसकी कीमत 1,399 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं. ये स्पीकर काफी कॉम्पैक्ट है. इसे खासतौर पर आउटडोर यूज के लिए बनाया गया है. Xiaomi ने दावे के मुताबिक स्पीकर में 20 घंटे की बैटरी बैकअप मिलेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement