शाओमी ने लॉन्च किया 10,000mAh का पावर बैंक, मिलेगा USB Type C सपोर्ट

शाओमी ने एक नया पावर बैंक लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि इससे iPhone 6 चार बार फुल चार्ज किया जा सकता है.

Advertisement
Mi Bank Pro Mi Bank Pro

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 10:21 AM IST

शाओमी ने 10,000mAh का नया पावरबैंक लॉन्च किया है जिसमें USB Type-C का सपोर्ट भी दिया गया है. कंपनी का दावा है कि यह दूसरे पावर बैंक के मुकाबले डिवाइस को जल्दी चार्ज करता है. यह कंपनी के दूसरे पावर बैंक की तरह ही एल्यूमिनियम बॉडी का है.

Mi Power Bank Pro कंपनी के दूसरे पावर बैंक के मुकाबले 42 फीसदी स्लिम है. कंपनी के मुताबिक इसे महज 1 घंटे 50 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकात है. कंपनी ने यह भी बताया है कि इसके जरिए यूजर्स Mi Note को 2 बार से ज्यादा फुल चार्ज कर सकते हैं और iPhone 6 को 4 बार फुल चार्ज कर सकते हैं. iPad Mini को इससे 1 बार से ज्यादा चार्च किया जा सकता है.

Mi Power bank Pro इनपुट ऑवरलोड, शॉर्ट सर्किट, आउटपुट ओवर करेंट और रिसेट प्रोटेक्शन जैसे फीचर्स से लैस है. कंपनी के मुताबिक इसमें टेक्सस इंस्ट्रूमेंट्स का बनाया हुआ है जो चिपसेट को प्रोटेक्ट करेगा.

Advertisement

10000 mAh के इस पावर बैंक से स्मार्टफोन के अलावा एक्सेसरीज भी चार्ज किए जा सकते हैं. कंपनी ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि USB Type-C चार्जिंग सपोर्ट करने वाले Mi Bank Pro से Mi 5 और MacBook को चार्ज किया जा सकता है.

फिलहाल यह पावर बैंक चीन में उपलब्ध होगा जहां इसकी कीमत CNY 149 ( लगभग 1,500रुपये) होगा. भारत के लोगों को इसके लिए इंतजार करना होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement