WhatsApp से है कोई शिकायत तो इस भारतीय अफसर से करें संपर्क

WhatsApp ने भारतीयों की समस्याओं और श‍िकायतों के समाधान के लिए भारतीय मूल की महिला कोमल लाहिड़ी को ग्रीवन्स ऑफिसर नियुक्त किया है. वह कैलिफोर्निया में कंपनी के मुख्यालय में तैनात हैं और वहीं से सबकी समस्याओं का समाधान करेंगी.

Advertisement
वॉट्सऐप की ग्रीवन्स ऑफिसर कोमल लाहिड़ी वॉट्सऐप की ग्रीवन्स ऑफिसर कोमल लाहिड़ी

दिनेश अग्रहरि

  • नई दिल्ली,
  • 24 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:50 PM IST

WhatsApp ने भारत में सोशल मीडिया पर बढ़ते फेक न्यूज के प्रसार पर अंकुश और भारतीयों की शिकायतों, समस्याओं के समाधान के लिए एक ग्रीवन्स ऑफिसर (शिकायत निवारण अधि‍कारी) की नियुक्ति कर दी है. तो अब वाॅट्सऐप इस्तेमाल करने वालों की कोई भी शिकायत या समस्या हो तो वह सीधे ग्रीवन्स ऑफिसर कोमल लाहिड़ी तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं.

कैसे करें शिकायत

Advertisement

भारत में अपनी सुरक्षा और निजता को और अपडेट करते हुए वाॅट्सऐप ने बताया है कि यदि कोई भारतीय ग्रीवन्स ऑफिसर तक अपनी बात पहुंचाना चाहता है तो वह वाॅट्सऐप के सेटिंग में जाकर 'हेल्प' बटन पर क्लिक कर सकता है. इस पर क्लिक करते ही आपको 'कॉन्टैक्ट अस' का विकल्प मिलेगा.

वाॅट्सऐप के अनुसार, कोमल लाहिड़ी अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहेंगी. अगर कोई डाक से संपर्क करना चाहता है तो वह कंपनी के कैलिफोर्निया में मेनलो पार्क स्थित ऑफिस में लेटर आदि के द्वारा भी संपर्क कर सकता है.

गौरतलब है कि कई अन्य अमेरिकी कंपनियों ने भी भारत से बाहर अपने ग्रीवन्स अफसर तैनात कर रखे हैं. कोमल लाहिड़ी के लिंक्डइन प्रोफाइल से पता चलता है कि वह मार्च, 2018 से ही वाट्सऐप इंक के ग्लोबल कस्टमर ऑपरेशंस में सीनियर डायरेक्टर के रूप में काम कर रही हैं.

Advertisement

इसके पहले उन्होंने अगस्त, 2014 से फेसबुक में प्रोडक्ट प्लानिंग ऐंड ऑपरेशंस ऑफ शेयर्ड सर्विसेज में डायरेक्टर के पद पर ज्वाइन किया था. बाद में वह फेसबुक में कम्युनिटी ऑपरेशंस की सीनियर डायरेक्टर और कम्युनिटी सपोर्ट के हेड के रूप में काम कर रही थीं. वह इसके पहले पेपाल कंपनी में भी काम कर चुकी हैं. मूलत: महाराष्ट्र की कोमल ने पुणे यूनिवर्सिटी से बीकॉम और आईएमडीआर, पुणे से पीजी डिप्लोमा किया है.

गौरतलब है कि वाॅट्सऐप के सीईओ क्रिस डैनियल्स ने पिछले महीने आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद से मुलाकात की थी. रविशंकर प्रसाद ने उनसे कहा था कि वह अपने प्लेटफॉर्म पर फेक मैसेज के मूल स्रोत का पता लगाने का कोई रास्ता निकालें और ऐसे मामलों से निपटने के लिए किसी ग्रीवन्स ऑफिसर की नियुक्ति करें. सुप्रीम कोर्ट ने भी ऐसे अफसर की नियुक्ति न होने को लेकर सरकार से चार हफ्तों के भीतर जवाब देने को कहा था.

(www.businesstoday.com  से साभार)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement